ग्वालियर: महाराज बाड़े पर झंडा लगाते समय टूटा हाइड्रोलिक प्लेटफार्म, 3 नगर-निगम कर्मियों की मौत
करीब 60 फ़ीट ऊंचाई पर जब निगमकर्मी झंडा लगा रहे थे तभी हाइड्रोलिक फायरब्रिगेड का प्लेटफॉर्म टूट गया।
ग्वालियर (जोशहोश डेस्क) ग्वालियर में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। महाराज बाड़े पर झंडा लगाते समय हाइड्रोलिक फायरब्रिगेड के प्लेटफार्म से गिरकर नगर निगम के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि हादसा नए वाहन में तकनीकी गलती के कारण हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर शोक जताया है वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मामले की जांच की मांग की है।
निगमकर्मी नगर निगम के पुराने मुख्यालय महाराज बाड़े पर स्वतंत्रता दिवस के लिए ध्वज लगाने पहुंचे थे। करीब 60 फ़ीट ऊंचाई पर जब निगमकर्मी झंडा लगा रहे थे तभी हाइड्रोलिक फायरब्रिगेड का प्लेटफॉर्म टूट गया। जिसके कारण झंडा लगा रहे निगमकर्मी नीचे आ गिरे। हादसे में तीन निगमकर्मियों की मौत हो गई और तीन ही निगमकर्मी घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर शोक जताया है-
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मामले की जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है-
महाराज बाड़े पर हादसे की खबर लगते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं। प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। हादसे में घायल निगमकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।