Life Style: स्‍मार्ट वर्क करना चाहते हैं, जानिए कैसे करें टाइम मैनेज?

हम अक्‍सर अपने रूटीन में इतने इन्‍वॉल्‍व हो जाते हैं कि रिश्‍ते, दोस्‍त, हॉबी और हमें छोटी-छोटी खुशियां देने वाली चीजों को हम टाल जाते हैं या फिर उनके बीच होते हुए भी विचारों से कहीं ओर खोए हुए रहते हैं। हमें लगता है कि हम बहुत बिजी हैं और हमारे पास बिलकुल भी टाइम नहीं हैं… लेकिन अगर गहराई से सोचें तो सोशल मीडिया, राजनीतिक चर्चा, केवल विचारों में खोए रहने और गैर जरूरी प्‍लानिंग में हम दिन का काफी समय खत्‍म कर देते हैं। ऐसे में जरूरी चीजों के लिए यह कहना कि ‘मैं बिजी हूं’ और ‘टाइम नहीं हैं’ दुनिया के सबसे खतरनाक शब्‍द हैं, जो हमें कमजोर और दूसरों से दूर कर देते हैं। अगर आप स्‍मार्ट वर्क करना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं कि टाइम को कैसे मैनेज करें।

टाइम मैंनेजमेंट को जानने के लिए हमें सबसे पहले टाइम के व्‍यवहार को जानना होगा। टाइम यानी समय को लेकर हम सबके विचार अलग-अलग होते हैं। कोई किसी की प्रतीक्षा कर रहा होता है तो उसे एक पल एक दिन के समान लगता है, कोई कहीं जाने के लिए लेट हो रहा होता है तो उसे लगता है कि समय दौड़ रहा है। प्रसन्‍नता में समय तेजी से निकल जाता है तो निराशा में समय ठहर सा जाता है। किसी के साथ समय का पता नहीं लगता तो किसी के साथ समय काटे नहीं कटता। यह हम सबके साथ होता है लेकिन क्‍या यही वास्‍तविकता है…नहीं क्‍योंकि समय तो अपनी गति से चलता है बस उसका आभास हमारी मानसिकता के साथ बदलता रहता है। तो ऐसे में समय का सही संचालन करने के लिए हमें उसके साथ तालमेल बैठाना होगा।

ऐसे बैठाएं अपने समय के साथ तालमेल

(लेखक सुमित अवस्थी पत्रकार-सोशल वर्कर हैं। उनके ब्लॉग पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें )

Exit mobile version