Bigg Boss 14 :’छोटी बहू’ से ‘बिगबॉस’ की विनर बनी रुबीना दिलैक ने कही यह बात..
टीवी के सबसे विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) की ट्रॉफी रुबीना दिलैक ने अपने नाम कर ली है।
Ayushi Jain
Bigg Boss 14: Rubina Dilaik wins show
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) आखिरकार लाखों दिलों का इंतज़ार खत्म हुआ, टीवी के सबसे विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) की ट्रॉफी रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने अपने नाम कर ली है, शो में आखिरी तक राहुल वैद्य साथ रहे। विनर रहीं रुबीना दिलैक का कहना है कि सभी के दिलों को छूने का उनका एक ही मंत्र था और वह है घर में ईमानदारी से अपने गेम को खेलना।
This was only and ony possible because of my FANS….. thank you thank you ?????❤️ pic.twitter.com/CfNFUk603m
उन्होंने आगे यह भी कहा कि वह उस घर (Bigg Boss 14) को काफी मिस करेंगी, जहां वह पिछले 100 दिनों से रह रही थीं। रविवार रात को विनर घोषित हुईं रुबीना अपने साथ 36 साथ रुपये और बिग बॉस की ट्रॉफी घर ले गईं। उन्होंने राहुल वैद्य, राखी सावंत, निक्की तंबोली और अली गोनी को मात दी।
रुबीना ने कहा, “मैं हमेशा यही दुआ करती थी कि मैं फाइनल तक पहुंच जाऊं क्योंकि लोगों के दिलों को छूने का मेरा एक ही मंत्र घर में ईमानदारी से रहना था। ट्रॉफी जीतना किस्मत का खेल है। मैंने इसे किस्मत के भरोसे ही छोड़ रखा था, लेकिन जब आपको आपकी कड़ी मेहनत का नतीजा मिलता है, तो वह एक बेहद खूबसूरत चीज होती है।”
रुबीना इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो (Bigg Boss 14) में लगभग पांच महीने के दौर को पूरा किया। अब चूंकि वह जीत का ताज पहनकर अपने खुद के घर लौट रही हैं, तो उन्हें ‘बिग बॉस’ के घर की याद अभी से आने लगी हैं।
रुबीना कहती हैं, “मुझे घर (बिग बॉस हाऊस) (Bigg Boss 14)की याद आ रही है। अब मुझे लग रहा है कि मैं वापस से अंदर नहीं जा सकती इसलिए मुझे इसकी यादें और ज्यादा सता रही हैं।”
जीत में मिली राशि का वह क्या करेंगी? इसके जवाब में रुबीना ने कहा, “मेरी गोद में मेरी ट्रॉफी एक बच्चे की तरह से है और मुझे पता नहीं था कि मुझे जीत की राशि भी मिलेगी। सच बताऊं तो अभी पता नहीं है कि इनका क्या करूंगी।”