MP

क्या CM शिवराज ने स्वीकारा, रसोई गैस सिलेंडर की आड़ में मचा रखी थी लूट?

450 रुपए में गैस सिलेंडर, बैकफायर करता नज़र आ रहा शिवराज सरकार का ऐलान

भोपाल (जोशहोश डेस्क) विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाड़ली बहना और उज्ज्वला योजना योजना की लाभार्थियों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा सुर्ख़ियों में है। कांग्रेस के वचनपत्र में 500 रुपये में घरेलू सिलेंडर देने के वादे से बिगड़ता चुनावी गणित देख आनन फानन में शिवराज सरकार का ऐलान बैकफायर करता नज़र आ रहा है।

रसोई गैस सिलेंडर के दामों में राहत को न सिर्फ चुनावी दांव बताया जा रहा है बल्कि यह तक कहा जा रहा है कि ये राहत देकर सरकार ने खुद यह स्वीकार कर लिया है कि सरकार चाहती तो एक हज़ार रुपये से ज्यादा कीमत की वसूली की बजाय जनता को पहले ही राहत दे सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया और जब कांग्रेस ने वचन पत्र में 500 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया तो सरकार को मज़बूरी में यह कदम उठाना पड़ा।

इधर कांग्रेस भी शिवराज सरकार पर हमलावर है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि शिवराज जी ने स्वीकार कर लिया है कि रसोई गैस सिलेंडर के लिए एक हजार रुपए से भी ज्यादा कीमत वसूलकर भाजपा सरकार ने जनता की मेहनत की गाढ़ी कमाई की लूट मचा रखी थी। LPG के दाम घटाकर 500 रुपए करने का वचन हमने जनता को दिया, तब आपने सरकार की इस लूट पर पर्दा डालकर सिलेंडर सस्ता करने की घोषणा की है।

https://x.com/OfficeOfKNath/status/1702170880066158899?s=20

कमलनाथ ने आगे कहा कि जनता अब जान चुकी है कि आप केवल घोषणावीर हैं। चुनावी दौर में आपके भाषणों में घोषणाओं की बाढ़ खुद बयां करती हैं कि आप अब तक सत्ता के नशे में चूर होकर केवल बातें ही कर रहे थे। आपका वक्त अब खत्म होने को है, अब जनता का वक्त आ रहा है। चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार आ रही है, जिसमें जनता को भाजपा सरकार की लूट, महंगाई और मुसीबत से मुक्ति मिलेगी।

गौरतलब है कि एक सितम्बर 2023 से गैस सिलेंडर 450 रुपये में उपलब्ध कराने के संबंध में आदेश जारी किये गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले केवल सावन के महीने में 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया था। खरगोन जिले के सनावद में फिर पूरे साल 450 रुपए में ही गैस सिलेंडर देने की घोषणा की गई थी।

Back to top button