Health

सरकार का ऐलान, 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को लगेगा कोरोना का टीका

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब एक अप्रैल से 45 साल के ऊपर के सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं। केंद्र सरकार ने यह फैसला मंगलवार को लिया। अब तक 60 साल से ऊपर वाले लोगों को ही वैक्सीन दी जा रही थी। वहीं 45 से 60 साल के बीच सिर्फ गंभीर बीमारियों वाले लोगों को वैक्सीन दी जा रही थी।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि सोमवार तक देश में 4.85 करोड़ से अधिक कोरोना की वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। वहीं करीब 80 लाख लोग ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन का दोनों डोज मिल चुका है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। लोगों को सिर्फ अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और उन्हें आसानी से सरकारी और प्राइवेट सेंटर्स पर वैक्सीन मिल जाएगी।

मध्यप्रदेश में कोरोना

मध्यप्रदेश में सोमवार को 1,348 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही 754 मरीज ठीक हुए और 2 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 2.77 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 2.64 लाख ठीक भी हो चुके हैं, जबकि 3,908 मरीजों की मौत हो गई। वर्तमान में 8,909 लोगों का इलाज चल रहा है।

देश में कोरोना                   

देश में सोमवार को 40,611 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। वहीं 29,735 ठीक हुए हैं। इससे पहले रविवार को 47,009 केस आए थे। 15 मार्च के बाद से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है।

Back to top button