MP

कोरोना पर VC: शिवराज से बोले अजय विश्नोई- आप सच सुनना नहीं चाहते

आपदा प्रबंध समिति से संवाद के दौरान पाटन विधायक अजय विश्नोई ने जबलपुर में मौतों की संख्या को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए। विश्नोई की बात लंबी होते देख शिवराज ने उन्हें टोक दिया।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) कोरोना की गंभीर होती स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अब अपने ही विधायकों के सवालों का सामना करना पड़ रहा है। जिलों की आपदा प्रबंध समिति से संवाद के दौरान पाटन विधायक अजय विश्नोई ने तो मुख्यमंत्री शिवराज से यहां तक कह दिया कि आप सच सुनना नहीं चाहते तो मैं चुप हो जाता हूं।

मुख्यमंत्री शिवराज ने शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों में आपदा प्रबंध समिति से संवाद किया। इस दौरान जबलपुर जिले का नंबर आया तो पाटन विधायक अजय विश्नोई ने जबलपुर में मौतों की संख्या को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए। विश्नोई की बात लंबी होते देख शिवराज ने उन्हें टोक दिया।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अजय विश्नोई ने करीब 15 मिनट तक जबलपुर जिले में कोरोना की गंभीरता पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि प्रशासन स्थिति को संभालने में असफल साबित हो रहा है। बात यहां तक पहुंची कि शिवराज को कहना पड़ा कि मुझे 52 जिलों में बात करनी है आप अपनी बात संक्षिप्त रूप में कहें।

शिवराज के टोकने पर अजय विश्नोई ने तपाक से कह दिया कि अगर आप सच सुनना नहीं चाहते तो मैं चुप हो जाता हूं। इस पर शिवराज ने स्थिति को संभालते हुए विश्नोई से कहा कि आप अपनी बात पूरी करें तब विश्नोई ने अपनी पूरी बात रखी।

कोरोना का लेकर इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय भी इंदौर के हालात को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े कर चुके हैं। वहीं पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन के बाद दमोह में चुनाव प्रचार को लेकर भी शिवराज की किरकिरी हो रही है।

जिले की आपदा प्रबंध समितियों से बात करने के बाद 12 शहरों में लाॅकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने का ऐलान कर दिया गया है। अब इंदौर उज्जैन शाजापुर, विदिशा, बड़वानी, राजगढ़ में 19 अप्रैल सुबह छह बजे तक लाॅकडाउन रहेगा।

Back to top button