MP

CM शिवराज ने की तारीफ, पाॅजिटिविटी रेट भी कम फिर क्यों अनलाॅक नहीं खंडवा?

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने खंडवा को अनलाॅक न किए जाने पर सवाल उठाया।

खंडवा (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में एक जून से अनलाॅक की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में व्यवसायिक गतिविधियों को प्रांरभ किए जाने की गाइडलाइन स्थानीय स्तर पर भी जारी हो गई लेकिन कम पाॅजिटिविटी रेट के बाद भी खंडवा को अनलाॅक किए जाने के स्पष्ट दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं कोरोना कंट्रोल को लेकर खंडवा की तारीफ कर चुके हैं।

मई के आखिरी दिनों में खंडवा में कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया जबकि पाॅजिटिविटी रेट भी मई के आखिरी सप्ताह से ही बेहद कम था। 31 मई को शाम छह बजे तक जिले में नए पाॅजिटिव केस जीरो थे वहीं कुल एक्टिव मरीज महज 47 ही बचे थे। वही पड़ोसी जिले बुरहानपुर में 2 नए केस सामने आने के बाद भी उसे अनलॉक कर दिया गया है।

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने भी खंडवा को अनलाॅक न किए जाने पर सवाल उठाया। उन्होंने आशंका जताई कि खंडवा को अनलाॅक न किए जाने के पीछे कहीं कोई साजिश तो नहीं?

बेहतर स्थिति को देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही थी कि खंडवा को अनलाॅक करने की गाइडलाइन जारी की जाएगी। इंदौर कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा ने भी दो दिन पहले एक जून से अनलाॅक का संकेत दिया था। लेकिन जिला आपदा प्रबंधन समिति की ओर से दिशा निर्देश न आने के कारण मंगलवार को असमंजस की स्थिति बनी रही। चैंबर ऑफ़ काॅमर्स के स्थानीय प्रतिनिधियों ने मंगलवार को खंडवा के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश जारी न होने का विरोध किया।

गौरतलब है कि कोरोना कंट्रोल के खंडवा माॅडल की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सराहना की थी। उन्होंने अन्य जिलों से खंडवा माॅडल के अनुसरण की बात भी कही थी। बीते माह ही जिले में नए मरीजों की संख्या भी काफी काम होने लगी थी। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही थी कि एक जून से खंडवा को अनलाॅक कर दिया जाएगा।

Back to top button