Bird Flu in MP : 41 जिलों में बर्ड फ्लू ने पसारे पैर, 1500 कौओं की मौत

मध्यप्रदेश के 18 जिलों में बर्ड फ्लू (Birdflu in MP) की पुष्टि हो चुकी है।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश के 41 जिलों में अब तक 1500 कौओं और जंगली पक्षियों की मौत हो चुकी है। राज्य के 18 जिलों में बर्ड फ्लू (Bird Flu in MP) की पुष्टि हो चुकी है। भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला (National High Security Disease Research Laboratory) को विभिन्न जिलों से अब तक 334 सैंपल जांच के लिये भेजे गए हैं।

पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल (Prem Singh Patel) ने कहा है कि भारत शासन द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार प्रदेश में बर्ड-फ्लू (Bird Flu in MP)की रोकथाम के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रदेश के जल स्त्रोतों, पक्षी स्थलों, चिड़ियाघरों आदि स्थलों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। मृत पक्षी की सूचना पर तुरंत सैंपल इकट्ठा कर भोपाल लैब को भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें- उज्जैन के बाद मुरैना में जहरीली शराब का कहर, 10 मरे

प्रदेश में 18 जिले- इंदौर, मंदसौर, आगर, नीमच, देवास, उज्जैन, खंडवा, खरगोन, गुना, शिवपुरी, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद, अशोकनगर, दतिया और बड़वानी में कौओं और जंगली पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। प्रदेश के 41 जिलों में लगभग 1500 कौओं और जंगली पक्षियों की मौत हो चुकी है। भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला को विभिन्न जिलों से अब तक 334 सैंपल जांच के लिये भेजे जा चुके हैं।

Exit mobile version