National

GIJN का छोटे-मझोले स्वतंत्र मीडिया संस्थानों के लिए बड़ा ऑफर, 5 महीने संचालन में मदद

जीआईजेएन चयनित संस्थानों का विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क आकलन में मदद से लेकर संचालन में पांच महीनों तक सहयोग करेगा।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) भारत सहित एशिया के अन्य देशों में कार्यरत छोटे या मझोले स्वतंत्र मीडिया संस्थानों के लिए ग्लोबल इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज़्म नेटवर्क (जीआईजेएन) एक बड़ा अवसर लेकर आया है। जीआईजेएन इन देशों में वाचडॉग की भूमिका निभा रहे छोटे या मझोले स्वतंत्र मीडिया संस्थानों को विशेष मदद उपलब्ध कराएगा। जीआईजेएन द्वारा चयनित संस्थानों को यह मदद निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

जीआईजेएन अपने इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म मीडिया असेसमेंट प्रोग्राम (IJ-MAP) के तहत निशुल्क एडवायजरी सेवा’ प्रारम्भ कर रहा है। इसके तहत जीआईजेएन ‘जनहित और निगरानी’ (watchdog) की पत्रकारिता करने वाले छोटे या मझोले स्वतंत्र मीडिया संस्थानों को विशेष मदद करेगा। जीआईजेएन इसमें चयनित संस्थानों का विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क आकलन में मदद से लेकर संचालन में पांच महीनों तक सहयोग करेगा।

जानिए क्या है GIJN

जीआईजेएन के इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म मीडिया असेसमेंट प्रोग्राम में एशिया से तीन संस्थानों का चयन प्रतिस्पर्धी आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। चयनित संस्थानों के लिए एक ‘मेंटोर’ (mentor) दिया जाएगा। यह मेंटोर संस्थान की न्यूज़रूम संरचना, खोजी और डेटा पत्रकारिता, डिजिटल प्रसार, नेतृत्व, फंड और रेवेन्यू मॉडल आदि का आकलन कर रणनीति बनाने में सहयोग करेगा। जीआईजेएन समय-समय पर संस्था की आवश्यकतानुसार मेंटोर, विषय विशेषज्ञ और कंसलटेंट उपलब्ध कराएगा।

चयन के लिए जीआईजेएन ने कुछ आवश्यक योग्यताएं निर्धारित की हैं। आवेदन करने वाले मीडिया संस्थान आंशिक या पूर्ण रूप से जनहित की निगरानी करने वाले पत्रकार संगठन होना चाहिए। उन्हें प्रमाण स्वरूप पिछले एक साल के दौरान की गई तीन ‘जनहित की निगरानी’ वाली खबरों की लिंक उपलब्ध कराना होगी।

जरूरी योग्यता:

— मीडिया संस्थान को कम से कम एक वर्ष संचालन का अनुभव, होने के साथ-साथ एक स्थापित मीडिया आउटलेट होना चाहिए।
– प्रहरी पत्रकारिता कार्य का इतिहास
– एशिया में रिपोर्टिंग और ऑडियंस फोकस
– 2021 में ठोस परिणाम प्राप्त करने के लिए कार्यक्रम और असाइन किए गए कार्य को साथ काम करने की प्रतिबद्धता।

इस एडवायजरी सेवा को प्राप्त करने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2021 है। अधिक जानकारी के लिए [email protected] पर ईमेल करें या नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर भी आप इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

लिंक: https://advisory.gijn.org/advisory-home-page/assessments-for-asian-newsrooms/

Back to top button