MP

वैक्सीन से नपुंसकता का भ्रम, टेंशन में आए BJP विधायक ने बताई आप बीती

विधायक संजय पाठक ने वैक्सीन से नपुंसकता के भ्रम पर दिलचस्प किस्सा सुनाया है।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश के सबसे धनवान विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने वैक्सीन से नपुंसकता के भ्रम को लेकर दिलचस्प किस्सा सुनाया है। विधायक पाठक ने आप बीती बताते हुए कहा कि मैंने भी इन बातों को सुना था और वैक्सीन लगवाने के बाद टेंशन में आ गया था और टेंशन तीन चार महीने तक रहा।

विधायक पाठक स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा कि अगर हम अपने गांव, नगर, शहर, राज्य और राष्ट की रक्षा करना चाहते हैं तो सबसे पहले जाकर टीका लगवाएं। टीका लगवाते समय किसी भ्रम में नहीं पड़ना है क्योंकि कई बेवकूफ टीके को लेकर भ्रम फैला रहे हैं।

विधायक संजय पाठक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भी इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1427494995863343112?s=20

टीके को लेकर फैलाए गए भ्रम को लेकर उन्होंने अपना भी उदाहरण दिया। जिसमें उन्होंने नपुंसकता के भ्रम को लेकर बताया कि मैं भी टीका लगवाने के बाद तीन चार महीने टेंशन में रहा लेकिन खुद चेक किया कुछ नहीं हुआ। इसलिए आप लोग निश्चिन्त होकर टीका लगवाएं।

गौरतलब कि प्रदेश ही नहीं देश भर में वैक्सीन को लेकर कई तरह की अफवाहें हैं लेकिन कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए टीका लगवाना बेहद आवश्यक है। इन अफवाहों को देखते हुए खासकर ग्रामीण इलाकों में जागरुकता की जरूरत है। सरकार भी ग्रामीण इलाकों में टीके को लेकर अभियान चला रही है जिसके सकारात्मक नतीजे दिखाई दे रहे हैं।

Back to top button