MP

MP के दामाद थे CDS बिपिन रावत, विधायक की बेटी से हुआ था विवाह

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के निधन की पुष्टि, हादसे के बाद प्रदेश से भी उनके रिश्तेदार दिल्ली रवाना।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के निधन की पुष्टि हो गई है। भारतीय वायुसेना ने तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है। बिपिन रावत के अचानक निधन देश के साथ मध्यप्रदेश भी ग़मगीन है। वे मध्यप्रदेश के दामाद थे।

जनरल बिपिन रावत के निधन पर प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री, गृहमंत्री के अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी श्रद्धांजलि दी है-

जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका सिंह रीवा घराने से तालुक रखती थीं। मधुलिका सिंह के पिता मृगेंद्र सिंह 1967 और 1972 में दो बार कांग्रेस के विधायक रहे। मधुलिका सिंह का जनरल बिपिन रावत से विवाह 1985 में हुआ था। हादसे की सूचना के बाद प्रदेश से भी उनके रिश्तेदार दिल्ली रवाना हो गए हैं।

जनरल बिपिन रावत भी महू में कार्यरत रहे और उन्होंने रक्षा और मैनेजमेंट विषय में एमफिल की डिग्री इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से ही प्राप्त की थी। जनरल बिपिन रावत दो साल पहले महू में सेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होने भी आए थे। वहीं तीन माह पहले वे दतिया भी आए थे। यहां उन्होंने शक्तिपीठ मां पीतांबरा के दर्शन किये थे।

गौरतलब है कि तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर वायु सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। उसमें जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के 14 लोग सवार थे। हादसे के करीब 6 घंटे बाद वायुसेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि अब इसकी पुष्टि हुई है कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, श्रीमती मधुलिका रावत और 11 अन्य की मृत्यु हो गई है।

Back to top button