MP

नर्मदा प्राकट्योत्सव की धूम, दिग्विजय ने रोहिणी घाट पर पूजन कर गांव लिया गोद

प्रदेश में आज नर्मदा प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। नर्मदा के घाटों पर विशेष साज सज्जा के साथ कई धार्मिक आयोजन हो रहे हैं।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में आज नर्मदा प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। नर्मदा के घाटों पर विशेष साज सज्जा के साथ कई धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर्मदा तट पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) ने भी इस अवसर पर पुण्य सलिला नर्मदा का स्मरण किया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (digvijaya singh) ने भी नरसिंहपुर के रोहिणी घाट पर पूजन अर्चन किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा प्राकट्योत्सव पर लिखा

मां नर्मदा प्राकट्योत्सव की पूर्व संध्या पर अमरकंटक के मंदिर की सजावट

दूसरी ओर नर्मदा की पैदल परिक्रमा कर चुके मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज सपत्नीक नरसिंहपुर के रोहिणी घाट पहुंचे। यहां उन्होंने पूजन और अभिषेक किया। इस मौके पर उन्होंने रोहिणी गांव को गोद भी लिया।

यहां इस मौके पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में एक हजार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के साथ पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा भी मौजूद थे।

होशंगाबाद के सेठानी घाट पर नर्मदा प्राकट्योत्सव के मौके पर मनमोहक सज्जा की गई। खरगोन में भी मां नर्मदा की आरती के साथ ही भोग और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जबलपुर के अहिल्या घाट को फूलों से सजाया गया है। यहां एक हजार मीटर लंबी चुनरी मां नर्मदा को चढ़ाई जाएगी। महेश्वर में भी नर्मदा घाट पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

दूसरी ओर प्रदेश के नर्मदा घाटों पर आज सुरक्षा के विशेष इंतजाम भी किए हैं। घाट के पास पार्किंग को लेकर भी अलग व्यवस्थाएं की गई हैं। इस दौरान घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।

Back to top button