बड़वाह विधायक सचिन बिरला BJP में शामिल, उपचुनाव से पहले कांग्रेस को झटका
कई दिनों से यह अटकल थी कि सचिन बिरला पाला बदल सकते हैं। रविवार को यह अटकल सच साबित हुई।
Ashok Chaturvedi
भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मतदान से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। बड़वाह से कांग्रेस के युवा विधायक सचिन बिरला भाजपा में शामिल हो गए। कई दिनों से यह अटकल थी कि सचिन बिरला पाला बदल सकते हैं। रविवार को यह अटकल सच साबित हुई।
मध्यप्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने विधायक सचिन बिरला के भाजपा में शामिल होने की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया-
सचिन बिरला ने भाजपा में शामिल होने से पहले सोशल मीडिया पर लिखा राष्टहित सर्वोपरि-
एक दिन पहले ही विधायक सचिन बिरला ने खंडवा सीट पर प्रचार किया था-
साल 2018 विधानसभा चुनाव के बाद सचिन बिड़ला 31 वे विधायक हैं जो कांगेस का साथ छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं।सचिन बिड़ला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सामने भाजपा की सदस्यता ली।
सचिन बिड़ला के भाजपा में शामिल होने से भाजपा को खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव में फायदा मिल सकता है। सचिन बिरला जिस बड़वाह सीट से विधायक हैं वह खंडवा संसदीय क्षेत्र में ही आती है। बड़वाह विधानसभा क्षेत्र में सचिन का काफी प्रभाव है। इसके अलावा सचिन का पाला बदलना मालवा क्षेत्र में कांग्रेस को भारी पड़ सकता है।