MP

शर्मनाक: BJP विधायक-मेयर की मौजूदगी में हनुमान प्रतिमा के सामने अश्लीलता

कांग्रेस ने आयोजन को शर्मनाक करार देकर भाजपा पर दोहरे चरित्र का लगाया आरोप

रतलाम (जोशहोश डेस्क) भाजपा विधायक और रतलाम महापौर की अध्यक्षता में आयोजित 13वी जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता विवादों में आ गई है। प्रतियोगिता में हनुमान प्रतिमा के सामने महिला बॉडी बिल्डर्स द्वारा अश्लीलता परोसने का आरोप लगा है। कांग्रेस ने आयोजन को शर्मनाक करार देकर भाजपा पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाया है।

दरअसल रविवार को 13वीं जूनियर मिस्टर इंडिया-2023 राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रहलाद पटेल ऑर्गेनाइजिंग कमेटी और रतलाम बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा किया गया था। सोशल मीडिया पर आयोजन के जो आमंत्रण कार्ड वायरल हैं उनमें आयोजन समिति का संरक्षक भाजपा विधायक चैतन्य कश्यप और अध्यक्ष महापौर प्रह्लाद पटेल को बताया गया है।

रतलाम में हुए इस आयोजन की सोशल मीडिया पर भी जमकर आलोचना हो रही है।आयोजन के दौरान मंच पर हनुमान प्रतिमा रखकर महिला रेसलर्स ने प्रदर्शन किया। इसके बाद से महिला पहलवानों पर अश्लीलता परोसने के आरोप लगाए जा रहे हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के पूर्व महापौर पारस सकलेचा ने इसे भारतीय संस्कृति का अपमान करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस घटना से बीजेपी की चाल और चरित्र उजागर होता है। आयोजन में जो अश्लीलता दिखाई गई वह शर्मनाक है। मातृ शक्ति का इतना भौंडा प्रदर्शन कर आखिर बीजेपी चाहती क्या है? इस घटना से प्रदेश का सिर शर्म से झुक गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ राष्ट्रीय स्तर की इस स्पर्धा में देश भर के 350 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया था। कार्यक्रम में अतिथि विधायक चैतन्य काश्यप और महापौर प्रहलाद पटेल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया था। वहीं अब कांग्रेस की स्थानीय इकाई का कहना है कि वह आयोजन स्थल पर सुंदरकांड कर इस जगह को गंगाजल से धुलवाकर शुद्धिकरण करेगी।

Back to top button