MP

सागर: घोड़े पर निकाली दलित ने बारात तो दूल्हे के घर मचाया दबंगों ने उत्पात

बंडा थाने के गांव गनियारी का मामला, 4 नामज़द व 20 से अधिक आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज, गांव में पुलिस तैनात।

सागर (जोशहोश डेस्क) सागर के एक गांव में दलित दूल्हे के घोड़ा चढ़ने से कुपित दबंगों के उपद्रव की खबर है। दबंगों ने दूल्हे के घर पर पथराव किया और वहां खड़े वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की। दूल्हे के घर वालों को पीटे जाने की भी खबर है। हालात देख गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

मामला सागर के बंडा थाने के अंतर्गत आने वाले गांव गनियारी का है। यहां दिलीप अहिरवार की बारात निकलनी थी। कहा जाता है कि करीब पचास सालों से गांव में अहिरवार समाज दूल्हा घोडी नहीं चढ़ा। दिलीप को भी बारात के वक्त दबंगों का डर था लिहाजा पुलिस प्रशासन की मदद ली गई। जिसके बाद पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में दूल्हे को घोड़े पर बिठा पूरे गांव में रास कराई गई।

बताया जा रहा है कि पुलिस की मौजूदगी में बारात निकल तो गई लेकिन उसके बाद दबंगों ने दूल्हे के घर की बिजली काट कर पथराव कर दिया। दूल्हे के घरवालों को पीटे जाने और वाहनों में तोड़फोड़ की भी शिकायत की गई है।

पुलिस ने इस मामले में 4 नामज़द व 20 से अधिक आरोपियों के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी धर्मेंद्र लोधी समेत अन्य को गिरफ्तार किया है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। गांव में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

Back to top button