MP

दमोह उपचुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन हुए कोरोना संक्रमित, बेटी ने कही ये बात

दमोह (जोशहोश डेस्क) 17 अप्रैल को दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न होना है। उसके पहले कांग्रेसी प्रत्याशी अजय टंडन कोरोना पॉजिटिव हो गए। उनकी बेटी पारुल टंडन ने एक वीडियो जारी कर इस बात जानकारी दी है और उपचुनाव में खुद ही मोर्चा संभाल लिया है। इंटरनेट मीडिया पर जारी वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन की बेटी पारुल टंडन का कहना है कि उनके पिता और कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसलिए उन्हें सेल्फ क्वारंटाइन किया गया है। ताकि अन्य लोग भी कोरोना से संक्रमित न हो सकें।

इसके अलावा कांग्रेस के एक अन्य नेता व भाजपा के कुछ पदाधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आ रही है। हालांकि अब तक उक्त लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हो सकी है। कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी बेटी ने मीडिया से चर्चा के दौरान भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा सरकार को दमोह से कोई मतलब नहीं है। मैं पूछना चाहती हूं कि जब पूरे प्रदेश में लॉकडाइन लगाया गया तो दमोह में क्यों नहीं लगाया।

भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि 17 अप्रैल को अपने मत का उपयोग करें और हमें आशीर्वाद दें। सभी लोग कोरोना से बचाओ के लिए सावधानी बरतें और नियमों का पालन करें।

बता दें, अब तक दमोह में 3836 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। स्थितियों को देखें तो दमोह में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। समय रहते सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

Back to top button