VIDEO : महाकाल मंदिर में बेकाबू हुए भक्त, व्यवस्थाएं ध्वस्त
कोरोनाकाल को देखते हुए प्रशासन द्वारा की गई सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं और भगदड़ जैसे हालात बन गए।
उज्जैन (जोशहोश डेस्क) सावन के पहले सोमवार पर उज्जैन के महाकाल मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान कोरोनाकाल को देखते हुए प्रशासन द्वारा की गई सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं और भगदड़ जैसे हालात बन गए। पुलिस और मंदिर में तैनात सुरक्षा गार्ड बमुश्किल स्थिति को संभाल पाए।
भक्तों की संख्या को नियंत्रित करने मंदिर में लगाई गई बैरिकेटिंग भी बेकाबू श्रद्धालुओं के आगे नहीं टिकी। बैरीकेटिंग टूटते ही हालत काबू से बाहर हो गए।
सावन के पहले सोमवार पर भगवान महाकालेश्वर की पहली सवारी के लिए शाम 4 बजे का समय निर्धारित किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सवारी की तैयारियों को लेकर सुबह 11 बजे मंदिर में दर्शनार्थियों का प्रवेश रोक दिया गया। इसके अलावा महाकाल मंदिर को जाने वाले चारों रास्तों को बंद कर दिया गया था। ऐसे में मंदिर के आसपास जमा लोगों की भीड़ में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी और लोग बाहर निकलने का रास्ता खोजते हुए नजर आए।