बिजली संकट: गृहमंत्री-BJP विधायक ही बता रहे हकीकत, सरकार परोस रही झूठ?

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा-भाजपा विधायक ही बयान कर रहे बिजली कटौती की हकीकत।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में बिजली संकट का मुद्दा गर्माता जा रहा है। एक ओर ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर दावा कर रहे हैं कि प्रदेश में कहीं कोई कटौती नहीं हो रही है वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के अलावा भाजपा विधायक ही बिजली कटौती की हकीकत बयान कर रहे हैं। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बिजली संकट को लेकर सरकार पर झूठ परोसने का आरोप लगाया है।

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश में बिजली कटौती की ख़बरों को नकार दिया। ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि जो विधायक 18-20 घंटे की बिजली कटौती की बात कह रहे हैं वे बिजली कटौती का सबूत दे, मैं तत्काल कार्रवाई करूंगा। इससे पहले बीजेपी के ही विधायक नारायण त्रिपाठी और राकेश गिरी अपने विधानसभा क्षेत्रों में 15 घंटे तक अघोषित बिजली कटौती की बात कह चुके हैं। टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी गोस्वामी तो बिजली कटौती को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र तक लिख चुके हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पूरे प्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती और कोयले के भारी संकट से बिजली की माँग व आपूर्ति में भारी अंतर को लेकर शिवराज सरकार को जिम्मेदार ठहराया और सरकार पर झूठ परोसने का आरोप लगाया-

दूसरी ओर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्वीकारा है कि कि अभी उत्पादन और मांग में अंतर है हम इसे छुपा नहीं रहे और इसमें सुधार की समयसीमा भी बता दी जाएगी-

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के स्वीकारनामे के बाद कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए-

गौरतलब है कि प्रदेश के कई इलाकों में बीते एक सप्ताह से हर रोज 12 से 15 घंटे की अघोषित कटौती की शिकायतें आ रही हैं। इसके पीछे कोयले की कमी और कम बारिश से बिजली संयंत्रों में उत्पादन की कमी को कारण बताया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में वोल्टेज की समस्या भी बनी हुई है जिससे किसानों को फसलों की सिंचाई में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

Exit mobile version