MP

प्रदीप मिश्रा की कथा में ‘मोदी-पुराण’, दिग्विजय बोले-यह किस ग्रंथ का हिस्सा?

भागवत कथा में सियासत करते नजर आ रहे पंडित प्रदीप मिश्रा, दिग्विजय सिंह ने वीडियो शेयर कर उठाया सवाल।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा अब खुल कर भागवत कथा में सियासत करते नजर आ रहे हैं। वे धार्मिक मंचों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में प्रचार प्रसार करने लगे हैं। उनका अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे यह कहते नजर आ रहे हैं कि ‘मोदी है तो हिंदू है’। इस वीडियो पर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाया है।

दिग्जिवय सिंह ने प्रदीप मिश्रा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि- माननीय मशहूर कथा वाचक श्री प्रदीप मिश्रा जी से बड़ी विनम्रता से पूछना चाहता कि मोदी प्रसंग हमारे किस धार्मिक ग्रंथ का अंग है। आप कह रहे हैं कि “मोदी है तो हिंदू है”। क्या हिंदुओं का अस्तित्व मोदी जी के जन्म लेने के बाद हुआ है? सनातन धर्म जिसे अब हिंदू धर्म भी कहा जाता है हज़ारों साल पुराना है। अनंत है। आपके यह वचन हमारे सनातन धर्म उसकी मान्यता परंपरा संस्कार व संस्कृति के विरुद्ध है। आप धार्मिक कथा कह रहे हैं या मोदी जी का प्रचार कर रहे हैं?

वीडियो में प्रदीप मिश्रा कहते हैं अरे वो (मोदी) है तो हिंदू है और नहीं होगा तो रोओगे। भगवान से प्रार्थना करना कि ऐसा प्रधानमंत्री तुम को मिला है। हालाँकि प्रदीप मिश्रा का यह वीडियो नया नहीं है। वीडियो बीते मार्च में सीहोर में आयोजित शिवमहापुराण का है। उस समय भी धार्मिक मंच से सियासी बात को लेकर प्रदीप मिश्रा की आलोचना हुई थी।

इससे पहले भी प्रदीप मिश्रा के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं जिनका खासा विरोध हुआ था। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे एक गीत के मााध्यम से हिंदू राष्ट्र के लिए संविधान बदलने का आव्हान कर रहे थे। वहीं एक वीडियो में वे विद्यार्थियों को बिना पढ़े पास होने का नुस्खा बता भी विवादों में आ गए थे। इसके बाद उनके बेटे का परीक्षा परिणाम भी सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहा था।

Back to top button