अंतर्राष्ट्रीय विमर्श में आज भागीदारी करेंगे वरिष्ठ पत्रकार डॉ राकेश पाठक
डॉ पाठक भारतीय समयानुसार शनिवार-इतवार की दरम्यानी रात 1 से 2 बजे के बीच इस अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखेंगे।
भोपाल (जोशहोश डेस्क) देश के जाने माने पत्रकार और गाँधीवादी कार्यकर्ता डॉ राकेश पाठक शनिवार रात एक अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में वक्ता के रूप में शामिल होंगे। यह कॉन्फ्रेंस अमेरिका में सक्रिय मानव अधिकार संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है।
डॉ पाठक भारतीय समयानुसार शनिवार-इतवार की दरम्यानी रात 1 से 2 बजे के बीच इस अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखेंगे। इस समिट में दुनिया के अनेक देशों से मानवाधिकार कार्यकर्ता, लोकतंत्र समर्थक, पत्रकार, लेखक वक्ता के रूप में शामिल होंगे। समिट में भारत के चुनिंदा प्रतिनिधियों में डॉ राकेश पाठक का नाम शामिल है।
26 से 28 फरवरी तक ऑनलाइन आयोजित होने वाली इस वृहद कॉन्फ्रेंस को एमनेस्टी इंटरनेशनल, Genocide Watch जैसी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी सम्बोधित करेंगे। इस ग्लोबल समिट का केंद्रीय विषय IINDIA-ON THE-BRINK: PREVENTING GENOCIDE (नरसंहार का प्रतिरोध) और : HINDU RESPONSE TO MEJORITARIAN VIOLENCE (मौन साझेदारी: बहुसंख्यकों की हिंसा पर हिंदुओं का रवैया) है।
अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में डॉ पाठक हिंदी में अपनी बात कहेंगे जिसका अंग्रेजी में भी अनुवाद किया जाएगा। डॉ पाठक के मुताबिक हिंसा और नरसंहार के आह्वान के खिलाफ़ देश का बहुसंख्यक हिन्दू हमेशा ही मुखर रहा है। अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में देश की आवाज़ बन कर यही बोलेंगे कि हम मौन नहीं हैं।