MP Local Body Elections : कोरोना के चलते नगरीय निकाय चुनाव तीन माह टले

भोपाल (जोशहोश डेस्क) कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने नगरीय निकाय तथा पंचायत निर्वाचन चुनावों को अगले 3 महीने तक स्थगित करने का निर्णय लिया है।

नगरीय निकायों के निर्वाचन जो माह दिसंबर 2020- जनवरी 2021 तक आयोजित किया जाना था, को अब 20 फरवरी 2021 के पश्चात आयोजित किए जाने के संबंध में आदेश जारी किया गया है।

सरकार द्वारा जारी आदेश की प्रति

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान परिस्थितियों का आकलन करने के बाद यह पाया गया है कि कोविड-19 के संक्रमण में निरंतर वृद्धि तथा जन-स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित किये जाने की स्थिति वर्तमान में नहीं है। अत: भारत के संविधान के अनुच्छेद 243-K एवं 243-ZA में प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगरीय निकायों के माह दिसम्बर-2020 एवं जनवरी-2021 में प्रस्तावित आम निर्वाचन, नगर परिषद नरवर जिला शिवपुरी को छोड़कर (माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार), 20 फरवरी 2021 के बाद कराये जायेंगे।

इसी तरह इन्हीं परिस्थितियों के मद्देनजर त्रि-स्तरीय पंचायतों के माह दिसम्बर-2020 एवं जनवरी-2021 में प्रस्तावित आम निर्वाचन माह फरवरी-2021 के बाद कराये जायेंगे।

Exit mobile version