दिग्गज मंत्री के बगीचे पर चली JCB कारण अतिक्रमण या कुछ और?

दिग्गज मंत्री गोपाल भार्गव के गढाकोटा स्थित निवास के बाहर अतिक्रमण स्थानीय प्रशासन ने हटा दिया

भोपाल (जोशहोश डेस्क) शिवराज सरकार के दिग्गज मंत्री गोपाल भार्गव के गढाकोटा स्थित निवास के बाहर बने बगीचे की जालियों को अतिक्रमण मानते हुए स्थानीय प्रशासन ने हटा दिया। जालियों को निकालने के लिए जिस तरह जेसीबी का इस्तेमाल किया गया उस पर सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि मंत्री गोपाल भार्गव ने इसे बेहद साधारण तरीके से लेते हुए इतना ही कहा कि पूरे प्रदेश में मुहिम चल रही है और अपने किसी को क्यों रोकेंगे?, प्रशासन अपना काम करे।

लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई। कांग्रेस ने मंत्री गोपाल भार्गव के बंगले के बगीचे की जालियां निकालने पहुंची जेसीबी को भाजपा की आतंरिक गुटबाजी से जोड़ दिया। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया कि फूलों की सुरक्षा को लेकर लगाई जालियों को जेसीबी से हटाने के पीछे भाजपा का आंतरिक संघर्ष और गुटबाजी है। सलूजा ने इसे मंत्री भार्गव की छवि बिगाड़ने का प्रयास भी बताया।

दूसरी ओर गढाकोटा नगर पालिका अमले ने इसके अलावा मंगलवार को करीब 150 अतिक्रमण पर कार्रवाई की लेकिन मंत्री के बंगले के सामने जेसीबी से कार्रवाई होता देख सभी हैरान थे।

Exit mobile version