MP

यह वायरस न राजा को छोड़ रहा है, न नौकर को : गोपाल भार्गव

सागर (जोशहोश डेस्क) शिवराज सरकार के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से बचने की लोगों से अपील की है। मंत्री ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से अपनी बेबसी ज़ाहिर की है। आप भी पढ़िए,

मेरी सभी मेरे देशवासियो, प्रदेश वासियो, एवं क्षेत्रवासियो से #विनम्र_अपील

पिछले माह से अपने देश मे कोरोना (#Covid_19) वायरस जो नए अवतार में आया है वह लोगो को बहुत जल्दी संक्रमित कर रहा है यह किसी पर रहम भी नही कर रहा है, अस्पताले मरीजो से भरी पड़ी है डॉक्टर और सारी व्यवस्थाएं कम पड़ रही है आज मरीज भर्ती होते है और दूसरे दिन मृत्यु की सूचना मिलती है अतः हम किसी गलत फहमी में ना रहे,, मैं सारी जिंदगी आमजन और आम वातावरण के बीच मे ही रहा हूँ । मैंने ऐसी ऐसी महामारी की विभीषिका अपने जीवन काल मे नही देखी यह वायरस निस्पृह है और निष्पक्ष भी है यह ना राजा को छोड़ रहा है ना रंक को ना नेता मंत्री को छोड़ रहा है ना किसी पार्टी को, ना अफसर को छोड़ रहा है, ना नौकर को, प्रतिदिन मेरे पास मदद के लिए सैकड़ों फोन आ रहे है मै एक महीने से एक कॉल सेंटर भी मदद हेतु चला रहा हूं, हर प्रकार से जी-जान से यथा शक्ति मदद भी कर रहा हूं लेकिन सभी व्यवस्थाएं भी कम पड़ रही है मरीजो के गिड़गिड़ाते परिवारजन मेरी आत्मा को झकझोर रहे है मन टूट रहा है मेरे देखते देखते नए लड़के अल्पायु में मृत्यु को प्राप्त हो रहे है, अतः मैं अपने लाखो समर्थको, शुभचिंतको, सहयोगियों से यही प्रार्थना करता हूँ की “आप घर पर सुरक्षित रहे परिवार और मित्रों को सुरक्षित रखे” नियमो का पालन करे।

पता नही यह दौर कब तक चलेगा, लेकिन हमें खुद का हौसला कायम रखते हुए दूसरों का भी बढ़ाना है क्योंकि यह एक मनोवैज्ञानिक युद्ध भी है आप स्वस्थ और कुशल रहे ईश्वर से यही प्रार्थना है असमय नौजवानों के इस दुनिया से चले जाने पर मुझे जो वेदना है वह शब्दों मे व्यक्त नही कर सकता ||

आज मुझे देश के मशहूर शायर मेरे मित्र बशीर बद्र की दो लाईन याद आ रही है

उदासी का ये पत्थर आँसुओं से नम नहीं होता !!
हज़ारों जुगनुओं से भी अँधेरा कम नहीं होता !!

कभी बरसात में शादाब बेलें सूख जाती हैं !!
हरे पेड़ों के गिरने का कोई मौसम नहीं होता !!

ये आँसू हैं इन्हें फूलों में शबनम की तरह रखना !!
ग़ज़ल एहसास है एहसास का मातम नहीं होता !!

बता दें, कुछ दिनों पहले मंत्री गोपाल भार्गव ने गढाकोटा में डॉक्टर की भर्ती के लिए भी विज्ञापन जारी किया था।

यह भी पढ़ें_मंत्री जी ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए निकाली डॉक्टर की वैकेंसी, जेब से देंगे 2 लाख की सैलरी

Back to top button