National

आपके वाहन के लिए जरूरी हुआ FASTag, नहीं तो देना होगा दोगुना टोल

अगर आप नेशनल हाईवे पर जा रहे हैं, तो ध्यान दें यह खबर आपके लिए ज़रूरी है आज रात 12 बजे से देश भर में सभी वाहनों के लिए फास्टैग (FASTag) अनिवार्य हो जाएगा।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) अगर आप नेशनल हाईवे पर जा रहे हैं, तो ध्यान दें यह खबर आपके लिए ज़रूरी है आज रात 12 बजे से देश भर में सभी वाहनों के लिए फास्टैग (FASTag) अनिवार्य हो जाएगा, निजी वाहनों के लिए फास्टैग जरूरी किया गया है। अगर आपने फास्टैग (FASTag) नहीं लिया है, तो आपको दोगुना भुगतान या जुर्माना देना पड़ सकता है। वहीं, कमर्शियल वाहनों, ट्रक, कैब अब बिना फास्टैग के हाइवे पर नहीं चल सकते हैं।

40 हजार से ज्यादा फास्टैग केंद्र
देशभर में 40 हजार से ज्यादा फास्टैग (FASTag) केंद्र स्थापित किये हैं, इसके अलावा ऑनलाइन भी खरीदारी की जा सकती है। फ्लिपकार्ट, पेटीएम जैसी डिजिटल वॉलेट कंपनियों से भी इसकी खरीदारी की जा सकती है।इसके अलावा बैंकों से भी फास्टैग की ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं। इसे बैंक खाते से भी लिंक कर सकते हैं, अगर आप टोल से गुजरते हैं, तो आपके खाते से पैसे ऑटोमैटिक कट जाएंगें। फास्टैग को यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से भी रीचार्ज कर सकते हैं।

फास्टैग की कीमत 100 रुपए तय
फास्टैग (FASTag) की कीमत 100 रुपए तय की गयी है। हालांकि, सिक्युरिटी डिपॉजिट के रूप में 200 रुपये जमा करना होता है। इसे ड्राइविंग लाइसेंस या वाहन रजिस्ट्रेशन की कॉपी के जरिए खरीद सकते हैं, हालांकि, बैंक केवाईसी के लिए पैनकार्ड और आधार कार्ड की कॉपी जरूरी है।

फास्टैग क्या है
फास्टैग (FASTag) एक स्टीकर है, जिसे वाहनों के विंडस्क्रीन पर लगा सकते हैं। रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी के ज़रिए टोल पार करने के दौरान स्कैनर आपके फास्टैग को रीड कर लेता है, इसके बाद आपके खाते से पैसे कट जाते हैं। इस दौरान वाहन की गति 25 से 30 किमी रखना बेहतर है, नहीं तो स्कैनर रीड नहीं कर पायेगा और आपको जुर्माना देना पड़ सकता।

यह भी पढ़ें-हाईवे टोल प्लाजा पर नहीं रुकेगी आपकी गाड़ी, FASTag ने दी ये सुविधा

यह भी पढ़ें- FASTag अनिवार्य होने की डेडलाइन बढ़ी, जानिए कब तक हो सकेगा कैश पेमेंट

Back to top button