MP

जांच की मांग: नदी में डूबने से TI की मौत के बाद सुर्ख़ियों में ‘नेमावर हत्याकांड’?

नेमावर हत्याकाँड की पीड़िता की पोस्ट को शेयर कर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उठाई मांग

नेमावर/भोपाल (जोश होश डेस्क) देवास के नेमावर में नदी से शव को निकालने में जान गंवाने वाले थाना प्रभारी राजाराम वास्‍कले का सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। वहीं अब थाना प्रभारी राजाराम वास्‍कले के साथ हुए हादसे की जांच की मांग भी उठ रही है। नेमावर में हुए हत्याकाँड की पीड़िता की पोस्ट को शेयर कर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने यह मांग उठाई है।

सोमवार को नेमावर में नदी से शव को निकालने के दौरान थाना प्रभारी राजाराम वास्‍कले डूब गए थे। जिन्हे नदी से निकाल कर आनन-फानन में हरदा जिला अस्पताल ले जाया गया था जहां उनकी मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर नेमावर हत्याकाण्ड की पीडिता ने एक भावुक पोस्ट लिखी है।

पीड़िता ने लिखा-सर मेरी हमेशा मदद करते थे। मैं जब उनसे बात करती थी वो मुझे हमेशा कहते थे कि आपके साथ कोई हो न हो मैं साथ हूँ और उन दरिंदों को फाँसी के फंदे तक ज़रूर पहुचायेंगे।

पीड़िता के इस पोस्ट को शेयर कर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने घटना की जांच की मांग उठाई है। उन्होंने लिखा कि नेमावर थाने के आदिवासी TI राजाराम वास्कले के दुखद देहान्त के समाचार सुन कर दुख हुआ। किन हालतों में यह दुखद घटना हुई उसकी जाँच होना चाहिये। भारती तुम चिंता ना करो नेमावर हत्याकांड के आरोपियों को फाँसी की सजा करायेंगे।

गौरतलब है कि नेमावर में 17 मई 2021 को भारती कास्डे ने अपनी बहन रूपाली उम्र 21 वर्ष, ममता उम्र 45 वर्ष, दिव्या उम्र 14 वर्ष, पूजा उम्र 15 वर्ष और पवन उम्र 14 वर्ष के गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी। 27 मई 2021 को इस मामले में केस दर्ज हुआ। पुलिस ने 30 जून 2021 को मनोज कोरकू को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि पांचों को 13 मई को खेत पर बुलाकर हत्या की गई थी। इसके बाद 10 फीट गहरे गड्ढे में उनकी लाश को ठिकाने लगा दिया गया। इस खुलासे के बाद राजनीति गरमा गई थी।

Back to top button