MP

मध्यप्रदेश में पांच हजार करोड़ के निवेश से फूड टर्मिनल बनाएगा चेन्नई का अविग्ना ग्रुप

अविग्ना ग्रुप मध्यप्रदेश में 5 हजार करोड़ के निवेश से फूड टर्मिनल मार्केट स्थापित करेगा। करीब 800 एकड़ जमीन पर ये फूड टर्मिनल स्थापित होंगे।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) चेन्नई का अविग्ना ग्रुप (Avigna Group) मध्यप्रदेश में पांच हजार करोड़ रुपए के निवेश से फूड टर्मिनल मार्केट स्थापित करेगा। करीब 800 एकड़ जमीन पर ये फूड टर्मिनल स्थापित होंगे। अविग्ना ग्रुप की सहयोगी कंपनी एविग्ना स्पेस की इस संदर्भ मे मध्यप्रदेश सरकार से चर्चा चल रही है। एविग्ना स्पेस वेयरहाउसिंग सेक्टर में काम कर रही है।

ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिजीत वर्मा के मुताबिक अविग्ना ग्रुप की नजर मध्यप्रदेश की पारंपरिक सब्जी मंडियों पर है। यही मंडियां किसानों के उत्पा खरीदने और बेचने का सबसे बड़ा केंद्र होती हैं। अविग्ना ग्रुप इन मंडियों की तर्ज पर फूड टर्मिनल बनाएगा।

इन फूड टर्मिनल में राष्टीय और अंतरराष्टीय स्तर पर कृषक उत्पादों की ट्रेडिंग की सुविधा के अलावा यार्ड, डाई पोर्ट, हाॅस्पिटल और किसानों के लिए बजट होटल जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। ग्रुप की योजना मध्यप्रदेश में एक मेगा फूड पार्क और 12 प्रायमरी प्रोसेसिंग मार्केट स्थापित करने की है।

मध्यप्रदेश में अविग्ना स्पेस अपने प्रोजेक्ट के लिए सरकार से रियायती दरों पर जमीन चाहता है। ग्रुप मैनेजमेंट के मुताबिक मध्यप्रदेश में प्रोजेक्ट की 40 प्रतिशत राशि इक्विटी और 60 प्रतिशत राशि ऋण से जुटाई जाएगी। इक्विटी का बड़ा हिस्सा एफडीआई से आएगा।

अविग्ना ग्रुप एक नजर में

45 सालों से कार्यरत
30 मिलियन डाॅलर टर्नओवर
2030 तक 1 बिलियन डाॅलर लक्ष्य
मुख्यालय-चेन्नई

अविग्ना ग्रुप पूरे देश में इस तरह के फूड पार्क और एग्री टर्मिनल बना रहा है। ग्रुप का चेन्नई में 10 लाख वर्ग फ़ीट में इंट्रीगेटेड फ़ूड टर्मिनल तैयार हो चुका है। इसमें दो हज़ार करोड़ का निवेश किया गया है। 2021 की दूसरी तिमाही तक इसमें कामकाज शुरू होने की संभावना है।

ग्रुप की योजना नए कृषि कानूनों के मुताबिक किसानों को उपज का बेहतर मूल्य उपलब्ध कराने के साथ ही अत्याधुनिक स्टोरेज यूनिट स्थापित करने की है। फूड टर्मिनल के माध्यम से देश और देश के बाहर उत्पादों का खुला कारोबार किया जाएगा।

Back to top button