MP

कोरोना विस्फोट : शाजापुर में 58 घंटे का लॉकडाउन, 13 शहरों में वीकेंड लॉकडाउन की तैयारी

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में कोरोना रोज ही नए रिकॉर्ड बना रहा है। भोपाल में 618, इंदौर में 866, प्रदेश में 3722 पॉजिटिव मिलने के बाद सरकार शनिवार और रविवार के दिन लॉकडाउन लगाने की तैयारी कर रही है। वहीं शाजापुर में 58 घंटे का लॉकडाउन लगाया जाएगा। शाजापुर में 7 अप्रैल रात 8 बजे से 10 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। यहां तीन दिन में 173 संक्रमित मिल चुके हैं।

भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत 13 शहरों में जहां ज्यादा संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं। वहां वीकेंड लॉकडाउन लगाया जा सकता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका फैसला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी पर छोड़ दिया है। प्रदेश के बड़े शहरों की स्तिथि बिगड़ती जा रही है। भोपाल में वर्तमान में 4800 एक्टिव केस हैं।

सभी जिलों में कोविड केयर सेंटर की स्थापना

मुख्यमंत्री ने आज कोरोना को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी अभियान चलाने की बात कही उन्होंने कहा कि – जिन ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है वहां किल कोरोना-2 अभियान चलाया जाएगा। प्रत्येक जिले में कोविड केयर सेंटर की स्थापना की जाएगी।

प्राइवेट सेक्टर से सहयोग की अपील

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि – कुछ जांचों में हमने दरें तय कर दी हैं। हमको प्राइवेट सेक्टर का सहयोग चाहिए। इस महामारी से निपटने। दरें अनाप शनाप ना हों इसलिए उन दरों को डिस्प्ले करें। ये समय अधिकतम धन कमाने का नहीं है।

Back to top button