MP

विद्यार्थियों की सुरक्षा से खिलवाड़, गुंडागर्दी पर क्या जवाब देंगे PM ?

दिग्विजय सिंह ने गंज बासौदा के मिशनरी स्कूल पर हमले को लेकर उठाया सवाल। हिंदू संगठनों ने धर्मांतरण के आरोप में की थी तोड़फोड़।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) विदिशा जिले के गंजबासौदा में मिशनरी स्कूल में परीक्षा के दौरान तोड़फोड़ और पथराव के बाद प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन की आलोचना हो रही है। हिंदू संगठनों की चेतावनी के बाद भी प्रशसन ने गंभीरता नहीं बरती और विद्यार्थियों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने इस कृत्य को गुंडागर्दी करार देते हुए सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाया है।

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि बच्चों के इम्तिहान चल रहे और बजरंगदल के गुण्डे सरेआम तोड़ फोड़ कर रहे!! पुलिस मूक दर्शक!! मोदी जी आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस गुण्डागर्दी का क्या जवाब देंगे? डीजीपी साहब आप से अब क्या उम्मीद करें?

सवाल यह भी है कि जब धर्मांतरण के आरोपों को लेकर हिन्दू संगठन प्रदर्शन और घेराव का ऐलान कर चुके थे उसके बाद भी स्थानीय प्रशासन ने जरूरी कदम क्यों नहीं उठाये? और हालात से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल स्कूल में क्यों तैनात नहीं किया गया? जबकि हंगामे से एक दिन पहले हिंदू संगठन स्थानीय प्रशासन से स्कूल प्रबंधन की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन भी दे चुके थे।

गौरतलब है कि गंजबासौदा में सेंट जोसेफ स्कूल में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के लोगों ने पथराव और तोड़फोड़ की थी। हिंदू संगठनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने 8 बच्चों का धर्म परिवर्तन कराया है। इसके विरोध में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता स्कूल परिसर में घुस गए और जमकर तोड़फोड़ की। जबकि इस दौरान 12वीं के स्टूडेंट एग्जाम दे रहे थे। बवाल बढ़ने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उपद्रव कर रही भीड़ को हटाया। इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में भी लिया है। दूसरी और स्कूल प्रबंधन ने धर्म परिवर्तन कराये जाने के आरोपों का खंडन किया है।

Back to top button