MP

IAS शिवशेखर शुक्ला ने ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए 10 हज़ार फ़ीट से लगाईं जंप

पर्यटन विभाग आयोजित कर रहा स्काई डाइविंग, जोखिमों को जानने आईएएस शिवशेखर शुक्ला ने की अनूठी पहल।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली स्काई डाइविंग रोमांच प्रेमियों के लिए कितनी सुरक्षित है, इसका जायजा लेने विभाग के प्रमुख शिवशेखर शुक्ला ने कमाल का जज्बा दिखाया। स्काई डाइविंग के जोखिमों को जानने के लिए आईएएस शिवशेखर शुक्ला ने स्वयं हवाई जहाज से 10 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंच कर छलांग लगाई।

पर्यटन विभाग प्रदेश में पहली बार स्काई डाइविंग का आयोजन कर रहा है। स्काई डाइविंग को लेकर पर्यटन विभाग जिस कंपनी का सहयोग ले रहा है उसके मानक कितने सुरक्षित हैं? यह जानने विभाग के प्रमुख शिवशेखर शुक्ला ने बड़ी और अनूठी पहल की।

शिवशेखर शुक्ला ने हरियाणा में कंपनी स्काई डाइविंग प्रक्रिया और इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों का जायजा लिया। आईएएस शिवशेखर शुक्ला स्काई डाइविंग के लिए पैराशूट समेत तमाम आवश्यक संसाधनों के साथ हवाई जहाज से करीब 10 हजार फीट की हाइट पर पहुंचे और फिर प्लेन से छलांग लगा दी।

पर्यटन विभाग द्वारा प्रथम चरण में राजधानी भोपाल और उज्जैन में स्काई डाइविंग का आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद रोमांचप्रेमियों के लिए अन्य शहरों में यह इवेंट आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को पर्यटन विभाग का डीम प्रोजेक्ट माना जा रहा है।

31270 रुपए होगा शुल्‍क

प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला के मुताबिक पायोनियर फ्लाइंग अकादमी अलीगढ़ के सहयोग से प्रदेश में पहली बार 1 और 2 मार्च को भोपाल में और 3 से 6 मार्च तक उज्जैन में स्काइ डायविंग कैंप का आयोजन होगा। भोपाल में राजा भोज एयरपोर्ट और उज्जैन में एयरस्ट्रिप के पास कैंप किया जाएगा। स्काई डाइविंग का शुल्‍क 31 हजार 270 रुपए है। पर्यटकों को 10 हजार फिट की ऊँचाई से डाइविंग कराई जायेगी। स्काई डाइविंग का समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा।

अभी सिर्फ हरियाणा के नारनोल में सुविधा

प्रमुख सचिव शुक्ला के मुताबिक अभी तक स्काई डाइविंग का अनुभव लेने के लिए एडवेंचर लवर्स को दुबई जाना पड़ता था। भारत में सिर्फ हरियाणा के नारनोल में यह सुविधा उपलब्‍ध है। मध्यप्रदेश में पर्यटन बोर्ड ने सेफ्टी मेजर के उच्चतम मानकों के साथ कम फीस पर स्काई डायविंग की सुविधा पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराई है। स्काई डाइविंग का संचालन पायोनियर फ्लाइंग अकादमी की पार्टनर स्काई हाई इंडिया द्वारा किया जाएगा। यह संस्था यूनाइटेड स्‍टेट पैराशूट एसोसिएशन द्वारा प्रशिक्षित है।

Back to top button