वाह भिया! छा गया अपना इंदौर.. 5वीं बार देश का सबसे साफ शहर
दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ग्रहण किया अवार्ड।
Ashok Chaturvedi
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) जैसी संभावना जताई जा रही थी ठीक उसी तर्ज़ पर स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में इंदौर फिर देश भर में टॉप पर रहा। यह लगातार 5वीं बार है जब इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में इंदौर को यह अवार्ड दिया।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की मौजूदगी में इंदौर के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने यह अवार्ड ग्रहण किया। इंदौर सांसद शंकर लालवानी, इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह, इंदौर निगमायुक्त प्रतिभा पाल भी इस मौके पर मौजूद थे। सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में भी अव्वल रहते हुए इंदौर ने 12 करोड़ रुपए का पुरस्कार जीता।
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की लगातार पांचवी सफलता पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ठेठ मालवी अंदाज़ में बधाई दी। उन्होंने लिखा- वाह भिया! छा गया अपना इंदौर..
स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में मध्यप्रदेश के अन्य शहरों का प्रदर्शन भी बेहतर दिखा। मध्यप्रदेश को कुल 35 अवार्ड मिले। सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में इंदौर, भोपाल और देवास ने राष्ट्रीय पुस्कारों की श्रेणी में अपना स्थान बनाया। स्टार रेटिंग में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, देवास, होशंगाबाद, ग्वालियर, सिंगरौली, मूंदी, बुरहानपुर, राजगढ़ और धार समेत 25 शहरों ने दावा किया था।
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने इस उपलब्धि पर इंदौर की जनता के जज्बे व समर्पण को सराहा है-
कमलनाथ ने इस मौके पर कहा कि मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील करता हूँ कि प्रदेश के जिन-जिन शहरों को स्वच्छता को लेकर पुरस्कार मिले हैं, उन सभी शहरों के प्रत्येक सफाई कर्मियों को 10-10 हज़ार रुपये की राशि प्रोत्साहन व सम्मान स्वरूप देकर उनका हौसला बढ़ाएं, उनकी मेहनत व कर्तव्य परायणता को नमन करें।
गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में प्रदेश को कुल 27 सम्मान मिले थे। इसमें 18 शहर स्टार रेटिंग और 9 शहर स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए थे। इस बार कुल 35 अवार्ड मिल रहे हैं। इंदौर की लगातार सफलता से उत्साह को देखते शहर के 10 स्थानों से अवार्ड समारोह का सीधा प्रसारण किया गया। सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक चले इस कार्यक्रम को शहरवासियों ने श्री खजराना गणेश मंदिर, श्री रणजीत हनुमान मंदिर, राजवाड़ा, पलासिया (सेल्फ़ी पाइंट), मेघदूत उपवन, राजेंद्र नगर(रेलवे स्टेशन के पास), इंदौर नगर पालिका निगम परिसर, मूसाखेड़ी चौराहा, मरिमाता चौराहा, कालानी नगर पर लाइव देखा।