MP

मध्यप्रदेश के नेता, जो कोरोना काल में बने मिसाल

कुछ नेता ऐसे भी हैं जो इस विपदा के समय में कुछ बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में कोरोना की भयावह स्थिति बनी हुई है। कहीं इलाज के लिए बिस्तर उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं तो कहीं पर मरीजों को इंजेक्शन नहीं मिल रहे हैं। ऐसे समय में भी कई नेताओं की असंवेदनशीलता सामने आ रही है। जहां एक और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी से देश जूझ रहा है, वहीं गुजरात में भाजपा अध्यक्ष के पास 5 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन मिले हैं। इन सब मामलों की वजह से इस आपदा के समय नेताओं की छवि और भी धूमिल हो रही है। लेकिन कुछ नेता ऐसे भी हैं जो इस विपदा के समय में कुछ बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं।

सांसद ने बनवाया कोविड अस्पताल

प्रदेश में बेकाबू हो रहे कोरोना के खतरे को भांपते हए सांसद नकुलनाथ छिंदवाडा में एक अस्थाई कोविड अस्पताल बनवाया है। रानी कोठी में तैयार हुए इस अस्पताल में आईसीयू बेड, बाइपेप यूनिट और वेंटीलेटर की व्यवस्था है। वर्तमान में अस्पताल की क्षमता 60 बिस्तर की है जिसे जल्द ही बढाकर 100 बिस्तरों का किया जाएगा।

इस अस्थाई कोविड अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक तथा वे सारे संसाधन उपलब्ध हैं जो कोरोना के उपचार करने में आवश्यक है। अस्पताल में न्यूनतम शुल्क पर इलाज की व्यवस्था है। बड़ी बात यह है कि अस्पताल को तैयार करने में शासकीय निधि का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

वैक्सीनेशन के लिए ऑडी से ले जाने का ऑफर

भाजपा ने प्रदेश के हर जिले में वैक्सीन प्रभारी नियुक्त किए हैं। शिवपुरी के प्रभारी बनाए गए भाजपा उपाध्यक्ष हेमंत ओझा ने एक नई पहल की है। वह रविवार को टीका लगवाने ले जा रहे लोगों को अपनी लग्जरी कार ऑडी से केंद्र तक लेकर गए। उन्होंने इंटरनेट पर अपना नंबर जारी करके कहा है कि जिनके पास साधन न हो वे मुझसे संपर्क करें, मैं उन्हें अपनी कार में ले जाउंगा।

विधायक ने कहा – पहले बड़ी दुकानें बंद करवाओ फिर गरीबों को करना परेशान

रविवार को ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में एक पोहा व्यापारी अपनी दुकान में पार्सल कर पोहा बेच रहा था। उसकी दुकान में नगर निगम की टीम पहुंच गई और मौजूद अधिकारी चालान काटने के साथ दुकान का सामान जब्त करने की तैयारी करने लगे। इस बीच सूचना मिलते ही क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक तत्काल मौके पर पहुंच गए और उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि पहले मॉल में चल रही डोमिनोज जैसी बड़ी-बड़ी दुकनें बंद कराओ तब इस गरीब को परेशान करना, मैं तब खुद इसकी दुकान का सामान तुम्हारी गाड़ी में रख दूंगा।

दवा के लिए लाइन में लगे लोगों को खाना-पानी उपलब्ध कराया

इंदौर में कोरोना के बेकाबू हालात के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए मारा मारी मची है। दवा बाजार में इस इंजेक्शन के लिए भरी धूप में लंबी लंबी लाइनें लग रही हैं। वहीं कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला लाइनों में लगे लोगों के लिए भोजन-पानी का का इंतज़ाम करते नज़र आए। कुछ दिनों पहले विधायक संजय शुक्ला कार्यकर्ताओं के साथ दवा बाजार पहुंचे और लाइनों में लगे लोगों को भोजन पानी वितरित किया।

अपने अस्पताल में वैक्सीनेशन की फीस माफ की

महाकौशल क्षेत्र से भाजपा के विधायक अजय विश्नोई ने अपने अस्पताल में लगने वाले टीके में अस्पताल की फीस नहीं लेने का निर्णय लिया है। वर्तमान में प्राइवेट अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाने के लिए 250 रुपए के साथ 100 रुपए अस्पताल की फीस भी लगती है।

अजय विश्नोई ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि  – नेशनल अस्पताल मेरा अस्पताल है इसलिए मैंने कोविड से बचाव के युद्ध मे योगदान देने के उद्देश्य से अस्पताल के 100₹ नहीं लेना तय किया था। यह सेवा सिर्फ सीनियर सिटीजन के लिए है। 60 वर्ष से कम उम्र के लोगों को 250₹ ही लगेंगे। नि:शुल्क सेवा भीड़ आकर्षित कर रही है इसलिए सहयोग करे।

Back to top button