National

चाय वाले ने PM को किया 100 रुपए मनीऑर्डर, लिखा- रोजगार बढ़ाएं दाढ़ी नहीं

चायवाले ने अनुरोध किया है कि उसके भेजे गए 100 रुपए से प्रधानमंत्री मोदी अपनी दाढ़ी बनवाएं।

नागपुर (जोशहोश डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चाय वाले ने 100 रुपए का मनीआर्डर किया है। साथ ही पत्र लिख एक मांग भी की है। चायवाले ने अनुरोध किया है कि उसके मनीऑर्डर से भेजे गए 100 रुपए से प्रधानमंत्री मोदी अपनी दाढ़ी बनवाएं और अगर प्रधानमंत्री मोदी को बढ़ाना ही है तो रोजगार के अवसर बढ़ाएं।

द वीक की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस चाय वाले का नाम अनिल मोरे है। अनिल मोरे महाराष्ट्र के बारामती में चाय का धंधा करते हैं। बीते डेढ साल से काम धंधा बंद होने से हुए नुकसान के कारण अनिल मोरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नाराज हैं।

अनिल एक निजी अस्पताल के सामने चाय बेचने का काम करते हैं। अनिल मोरे का कहना ह कि लाॅकडाउन के कारण लाखों लोगों का धंधा चौपट हो गया है। रोजगार के अवसर खत्म हो गए। ऐसे में प्रधानमंत्री को रोजगार के अवसरों पर ध्यान देना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराना चाहिए।

अनिल मोरे ने यह भी कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत सम्मान करते हैं और उन्हें ठेस पहुंचाने का उनका इरादा नहीं है लेकिन संकट के समय में जिस तरह गरीबों की समस्ययाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं ऐसे में प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित करने उन्होंने यह राह चुनी है।

गौरतलब है कि कोरोना की दस्तक के साथ ही प्रधानमंत्री बढ़ी हुई दाढ़ी में दिखना शुरू हुए थे। अब उनकी दाढ़ी काफी बढ़ चुकी है। पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनाव के समय भी प्रधानमँत्री की दाढ़ी को लेकर काफी कमेंट भी किये गए थे।

Back to top button