MP

‘BJP ऑफिस की सिक्युरिटी में भी अग्निवीरों को प्राथमिकता’

देश के कई राज्यों में उग्र प्रदर्शन के बीच सुर्ख़ियों में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान

इंदौर (जोशहोश डेस्क) केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना को लेकर युवाओं का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। वहीं देश के कई राज्यों में उग्र प्रदर्शन के बाद भी रक्षा मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया गया कि अग्निपथ योजना वापस नहीं ली जाएगी और सभी भर्तियां इसी स्कीम के तहत होंगी। इंडियन एयरफोर्स ने भी योजना को लेकर अपनी गाइडलाइन जारी कर दी है। दूसरी ओर भाजपा नेताओं द्वारा योजना को लेकर गैर जिम्मेदार बयान दिए जाने का सिलसिला भी थम नहीं रहा है।

अब भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कैलाश विजयवर्गीय मीडिया से चर्चा में अग्निवीर योजना की उपयोगिता बता रहे हैं। साथ ही वे भाजपा ऑफिस की सुरक्षा के लिए अग्निवीर युवाओं को प्राथमिकता दिए जाने की बात कहते नजर आ रहे हैं। वीडियो इंदौर का बताया जा रहा है

इस वीडियो को लेकर कैलाश विजयवर्गीय सोशल मीडिया में ट्रोल भी हो रहे हैं-

इससे पहले देवास के भाजपा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी भी अग्निवीर योजना को लेकर गैर जिम्मेदार बयान दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें- अग्निपथ में भी ‘विधर्मी’ एंगल ले आए BJP सांसद, अब सुन रहे खरी-खोटी

इधर अग्निवीरों की भर्ती के लिए इंडियन एयरफोर्स की गाइडलाइन के अनुसार अग्निवीर एयरफोर्स में चार साल बाद ही जॉब छोड़ सकेंगे, उन्हें यहां अपनी चार साल की नौकरी पूरी करनी होगी। ऐसा करने के लिए भी उन्हें अपने अधिकारी की सहमति भी लेनी होगी। एयरफोर्स ने सात पेज की गाइडलाइन में यह भी साफ किया कि अग्निवीर सभी सैन्य सम्मान और पुरस्कार के हकदार होंगे। इन्हें साल में 30 दिन की छुट्‌टी भी दी जाएगी। इसके अलावा बीमार होने पर अग्निवीरों को डॉक्टर की सलाह पर सिक लीव भी मिलेगी।

Back to top button