MP

एक साल में 25 हज़ार की मदद, ‘नारी सम्मान योजना’ की लॉन्चिंग आज

पीसीसी चीफ कमलनाथ छिंदवाड़ा में करेंगे नारी सम्मान योजना की शुरुआत

भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश कांग्रेस मंगलवार को ‘नारी सम्मान योजना’ लॉन्च करेगी। छिंदवाड़ा के परासिया में मुख्य कार्यक्रम दोपहर 12 बजे होगा। इस योजना में कांग्रेस महिलाओं को 1500 रुपए हर महीने देने के साथ ही 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर देने का वादा कर रही है। कुल मिलाकर महिलाओं को इस योजना से हर साल 25 हज़ार की आर्थिक मदद मिलेगी।

कांग्रेस का दावा है कि सरकार आने पर महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। इस तरह साल भर में यह मदद 18 हजार रुपए होगी। वहीं सिलेंडर 500 रुपये में दिया जायेगा। ऐसे में महिलाओं को हर साल 12 सिलेंडर पर करीब 7200 रुपये की बचत होगी। इस तरह कांग्रेस महिलाओं को साल भर में कुल मिलाकर 25 हजार रुपए की मदद मिल जाएगी।

पीसीसी चीफ कमलनाथ छिंदवाड़ा में फार्म भरवाकर नारी सम्मान योजना की शुरुआत करेंगे। बड़ी बात यह है कि भाजपा सरकार की लाड़ली बहना योजना की तरह नारी सम्मान योजना में किसी प्रकार का आयु सीमा का बंधन नहीं हैं। कोई शर्त न होने से सभी महिलाएं पंजीयन करा सकेंगी। साथ ही आवेदन का प्रारूप भी बेहद संक्षिप्त है। कांग्रेस कार्यकर्ता घर घर जाकर योजना फार्म भरवाएंगे।

नारी सम्मान योजना की जरुरत को बताते हुए कमलनाथ का कहना है कि आज मंहगाई की बुलेट ट्रेन से सबसे ज्यादा हमारी महिलाएं और बहनें प्रभावित हुई हैं। ऐसे में हम इनकी आत्मनिर्भरता के लिए 1500 रुपए महीना देंगे। कमलनाथ का कहना है कि 400 – 500 रुपए का सिलेंडर 1100 रुपए से ज्यादा का हो चुका है। एक तरफ भाजपा महिलाओं को एक हजार रुपए देगी दूसरी तरफ मंहगाई की चपत लग रही है।

Back to top button