MP

BJP नेता ने सिंधिया को कहा नामर्द, कुछ और सम्मान मिलना बाकी है क्या?

भाजपा नेता अरुण भीमावद ने मंच से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए कहा आपत्तिजनक शब्द, कांग्रेस ने किया तीखा कटाक्ष

भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो तरफा घिरते नजर आ रहे हैं। एक ओर उनके समर्थकों का लगातार भाजपा से मोहभंग हो रहा है वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता ही उन्हें निशाना बनाते हुए अभद्र शब्दावली का प्रयोग भी कर रहे हैं।

रविवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया से जुड़ी दो खबरें प्रदेश की सियासत की सुर्ख़ियों में रहीं। पहली खबर उनके संसदीय क्षेत्र रहे शिवपुरी के भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता से जुड़ी थी। राकेश गुप्ता ने भाजपा से नाता तोड़ लिया। राकेश गुप्ता को सिंधिया का बड़ा समर्थक माना जाता है।

दूसरी खबर शाजापुर से आई। यहाँ भाजपा नेता और पूर्व विधायक अरुण भीमावद मंच से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को नामर्द जैसा आपत्तिजनक शब्द कहते नज़र आये। अरुण भीमावद का यह वीडियो जमकर वायरल है।

आत्म सम्मान की दुहाई देकर कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा में शामिल हुए सिंधिया को लेकर कही इस बात से प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है। कांग्रेस ने अरुण भीमावत के वीडियो को शेयर कर सिंधिया पर तीखा कटाक्ष किया है।

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया डिपार्टमेंट के चेयरमेन केके मिश्रा ने लिखा- इस घृणित शब्द पर मुझे भी आपत्ति है….@JM_Scindia नामर्द? उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है, जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है!! कहां हैं…और कुछ सम्मान मिलना बाकी है क्या..??

सोशल मीडिया पर भी यह कहा जा रहा है कि इससे बड़ी और क्या होगी निराशा कि अपने ही नेता को लेकर ऐसी भाषा का इस्तेमाल हो रहा है। भाजपा के पूर्व विधायक अरुण भीमावद ने यह विवादित बात शाजापुर जिले के पोलाय कलां में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही थी।

Back to top button