National

सरकार का Twitter को नोटिस, 1178 ट्विटर को किया जाए ब्लॉक

भारत सरकार ने एक नया नोटिस जारी कर ट्विटर (Twitter) को 1,178 खातों को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) भारत सरकार ने एक नया नोटिस जारी कर ट्विटर (Twitter) को 1,178 खातों को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है क्योंकि इस बात की आशंका जताई जा रही है कि ये अकाउंट्स या तो खलिस्तान से सहानुभूति रखने वालों के हैं या पाकिस्तान द्वारा समर्थित हैं। सूत्रों के मुताबिक, बीते हफ्ते गुरुवार को ट्विटर (Twitter) को यह नया नोटिस भेजा गया था, लेकिन कंपनी की तरफ से इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

देश में किसानों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच महीने की शुरुआत में सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आईटी अधिनियम की धारा 69ए के तहत हैशटैगमोदीप्लैनिंगफार्मरजेनोसाइड #ModiPlanningFormerGenocide का इस्तेमाल कर रहे 257 खातों को ट्विटर पर ब्लॉक करने का निर्देश दिया था।

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने ऐसे खातों को ब्लॉक किए जाने के सरकार के आदेश का अनुपालन न करने के चलते ट्विटर (Twitter) को दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी थी।

हैशटैगमोदीप्लैनिंगफार्मरजेनोसाइड #ModiPlanningFormerGenocide के साथ कई बातें सोशल मीडिया पर रखी गईं, सरकार का मानना है कि इनका मकसद लोगों को भड़काना और नफरत फैलाना है।

इस बात का हवाला देते हुए कि सरकार के आदेश के बावजूद ट्विटर ने ऐसे खातों और ट्वीट्स को अनब्लॉक कर रखा है, नोटिस में कहा गया कि ट्विटर एक मध्यस्थ है और सरकार के आदेश का पालन करने के लिए बाध्य है, लेकिन अगर फिर भी ऐसा नहीं होता है, तो इसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-Twitter : सरकारी आदेशों का पालन नहीं हुआ तो ट्विटर के अधिकारी जाएंगे जेल

यह भी पढ़ेंपिछले एक दशक में राजद्रोह के 405 मामले दर्ज, 96% मामले 2014 के बाद दर्ज हुए

Back to top button