MP

गौतम अडानी के भतीजे ने की मुख्यमंत्री शिवराज से मुलाकात

भोपाल (जोशहोश डेस्क) देश के बड़े औद्योगिक समूह अडानी एग्रो, ऑयल एंड गैस के एमडी और गौतम अडानी के भतीजे प्रणव अडानी कल अचानक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने वल्लभ भवन की पांचवी मंजिल पर मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ हुई उनकी इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि प्रणव अडानी के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी उनसे मिलने आया था।

उल्लेखनीय है कि अडानी समूह ने 2014 में एक इन्वेस्टर समिट के दौरान प्रदेश में 20000 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की थी, लेकिन उसके बाद बहुत कुछ नहीं किया। उस समय अडानी ने कहा था कि वे प्रदेश में खाद्यान्नों एवं अनाजों के स्टोरेज के बड़े-बड़े गोदाम बनाएंगे। अब जब भारत में कृषि सुधारों के अंतर्गत तीन नए कृषि कानून आ गए हैं। तब अडानी अपने उस प्रयास में तेजी लाना चाहते हैं। नए कानूनों में अब अनाज और खाद्यान्न निजी और व्यापारी भी कितना भी स्टोर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : कृषि मंत्री तोमर के संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस की खाट महापंचायत

अडानी ने इसके पहले मध्यप्रदेश में विदिशा शहर में सोयाबीन तेल बनाने की फैक्ट्री स्थापित की थी। इस फैक्ट्री में अडानी का अडानी विलमार फॉर्च्यून तेल तैयार किया जाता है। इसी तरह अडानी ने कुछ सालों पहले छिंदवाड़ा जिले में एक बिजली बनाने का पावर प्लांट थर्मल पावर प्लांट भी लगाया था। अडानी ने इसके अलावा मध्यप्रदेश में पिछले साल भारत माला प्रोजेक्ट के अंतर्गत सड़कें बनाने का के बड़े कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए हैं।

इंदौर हरदा के बीच बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का ठेका भी गौतम अडानी की कंपनी को मिला है। इसके अतिरिक्त अडानी की कंपनी ने भारत माला प्रोजेक्ट के अंतर्गत इकनॉमिक कॉरिडोर में भी निवेश करने की योजना बनाई है।

Back to top button