MP

इंदौर में शिव-राज: कांग्रेस के मौन प्रदर्शन पर लाठियां, सिंधिया की रैली पर फूल

इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने चलाईं लाठियां, वाॅटर कैनन का भी इस्तेमाल

इंदौर (जोशहोश डेस्क) राजनीतिक रैलियों और धार्मिक आयोजनों को लेकर प्रशासन के दोहरे रवैए के विरोध में मौन प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बुधवार को जमकर लाठियां चलाईं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए वाॅटर कैनन का इस्तेमाल भी किया गया जबकि बीते सप्ताह इंदौर में ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनआशीर्वाद यात्रा में नियम कायदों की जमकर धज्जियां उड़ी थीं और पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ था।

कांग्रेस कार्यकर्ता शहर में राजनीतिक रैलियों को छूट और धार्मिक जुलूसों पर प्रतिबंध का विरोध कर रहे थे। सुबह कांग्रेस नेता काले कपड़ों में मौन रैली के रूप में कलेक्टोरेट के लिए रवाना हुए।

रैली में इंदौर कांग्रेस की प्रभारी विजया लक्ष्मी साधौ, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, विधायक संजय शुक्ला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल के अलावा वाल्मीकि समाज के लोग भी शामिल थे। वाल्मीकि समाज की मांग थी कि गोगादेव नवमी पर होने वाले आयोजन की स्वीकृति दी जाए।

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया, फिर वाॅटर कैनन से पानी की बौछार मारी। पुलिस कार्रवाई में विधायक संजय शुक्ला समेत 10 कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है।

हंगामे के बाद पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर गोगा नवमी, गणेशोत्सव, श्री कृष्णजन्माष्टी आदि त्योहारों पर निकलने वाले चल समारोहों को भी अनुमति दी जाने की मांग की।

गौरतलब है कि बीते सप्ताह ही इंदौर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनआशीर्वाद यात्रा की थी। इसमें कोरोना गाइड लाइन का जमकर उल्लंघन हुआ था। सिंधिया की जनआशीर्वाद यात्रा के कारण शहर की अधिकांश रास्ते जाम दिखाई दिए थे। कांग्रेस ने तब इस पर आपत्ति लेते हुए कहा था कि जब सरकार ने कावंड यात्रा तक पर रोक लगा रखी है तो है ऐसे में सिंधिया जनआशीर्वाद यात्रा कैसे कर रहे हैं?

Back to top button