NationalSports

PM केयर फंड में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दिए 50 हजार डॉलर, भारतीय क्रिकेटर कहां हैं?

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले पैट कमिंस ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए पीएम केयर फंड में 50 हजार डॉलर की मदद की है। उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि इन्होंने 50 हजार डॉलर पीएम केयर फंड में जमा किए हैं। उन्होंने बताया कि भारत में हो रही ऑक्सीजन की किल्लत से निपटने के लिए उन्होंने यह मदद की है।

इसके साथ ही पैट कमिंस ने अपने साथी क्रिकेटरों से भी इस मुश्किल घड़ी में मदद की अपील की है। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। इस वक्त भारत अस्पताल में दवाई, बेड और ऑक्सीजन की किल्लत से कई मासूमों की जानें जा चुकी हैं। इस मुश्किल वक्त में पैट कमिंस ने मदद करके मिशाल पेश की है। लेकिन इस मुश्किल समय में भी मदद करने के मामले में भारतीय खिलाड़ी पीछे हैं।

रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई भी टूर्नामेंट से हट गए हैं। इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु के एडम जम्पा और केन रिचर्डसन ने भी आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी पुष्टि की है कि भारत में कोरोना की वजह से बिगड़ते हालत की वजह से खिलाड़ियों ने आईपीएल से हटने का फैसला लिया है।

Back to top button