MP

भोपाल-इंदौर और इस जिले में बढ़ाया लॉकडाउन, 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक सब बंद

मध्यप्रदेश में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन का सहारा लिया जा रहा है।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन का सहारा लिया जा रहा है। क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में ये निर्णय लिया गया है कि बड़े शहरों भोपाल, इंदौर और उज्जैन शहर में लॉकडाउन बढ़ाकर 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है।

स्मार्ट सिटी बिल्डिंग में बैठक के बाद भाेपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया इस सप्ताह सख्ती ज्यादा रहेगी। 26 अप्रैल तक बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। केवल कोविड से जुड़े लोगों के लिए ही आवागमन में विशेष रियायतें मिलेंगी। केवल शहर से बाहर आने-जाने वालों को छूट दी जाएगी। आज रात इसकी विस्तृत गाइड लाइन जारी कर दी जाएगी। बता दें कि इंदौर में मंत्री तुलसी सिलावट कल रात को ही लॉकडाउन बढ़ाने की बात कह चुके हैं।

बता दें, इंदौर में 24 घंटे में 1,656 नए केस आए, जबकि 7 लोगों की जान गई। एक्टिव केस 10 हजार से ज्यादा हैं। यहां अब तक कुल 87,625 संक्रमित मिल चुके हैं और 1,040 लोगों की मौत हुई है।

भोपाल में लगातार दूसरे दिन इंदौर के मुकाबले ज्यादा मरीज सामने आए। 24 घंटे के अंदर 1,669 नए केस आए और 6 लोगों की मौत हुई लेकिन श्मशान घाटों पर 118 शव पहुंचे थे, जिनका कोरोना प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार किया गया।

यह भी पढ़ें_इंदौर में बढ़ेगा 30 अप्रैल तक लॉकडाउन? जानें मध्यप्रदेश के इन जिलों के हाल

Back to top button