MP

अशोकनगर: बाबा साहब की मूर्ति के लिए युवक ने SDM के सामने खाया जहर

एक साल से प्रतिमा लगाने का प्रयास कर रहा था युवक, सरकारी हीलाहवाली से त्रस्त आकर खाया जहर।

अशोकनगर (जोशहोश डेस्क) संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर को आज (14 अप्रैल ) उनकी जयंती पर पूरे देश में आदराजंलि दी जा रही है। वहीं अशोकनगर के ईसागढ़ में बाबा साहब की प्रतिमा लगाने का एक साल से प्रयास कर रहे युवक ने सरकारी हीलाहवाली से त्रस्त आकर बुधवार को एसडीएम के सामने ही जहर खा लिया। युवक की हालत स्थिर बनी हुई है।

युवक बाबा साहब की प्रतिमा को उनकी जयंती के मौके पर आज स्थापित करना चाहता था लेकिन स्थानीय प्रशासन से उसे अनुमति नहीं मिल पा रही थी। यही नहीं उसने साल भर पहले 14 अप्रैल को जो मूर्ति स्थापित की थी उसे भी प्रशासन ने जब्त कर लिया था और वह साल भर से मूर्ति वापस किए जाने को लेकर चक्कर लगा रहा था।

बीते साल सुरेंद्र ने तालाब किनारे बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित की थी जिसे तहसीलदार ने हटाते हुए जब्त कर लिया था। तभी से बाबा साहब की प्रतिमा पुलिस थाने में रखी हुई है। तहसीलदार के मुताबिक तब यह प्रतिमा बिना अनुमति स्थापित की गई थी।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक ईसागढ़ में बुधवार को शिकायत निवारण शिविर लगा हुआ था। यहां गहोरा निवासी सुरेंद्र जाटव ने तालाब के पास बाबा साहब की प्रतिमा लगाने की एसडीएम गजेंद्र लोधी से अनुमति चाही लेकिन एसडीएम ने उनके अधिकार क्षेत्र का हवाला देते हुए मूूर्ति स्थापित करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया। इसके बाद सुरेंद्र जाटव ने तत्काल जेब में रखा कीटनाशक पी लिया।

सुरेंद्र के तहसील परिसर में कीटनाशक पीते ही अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। तत्काल सुरेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। सुरेंद्र साल भर से मूर्ति वापस पाने का प्रयास कर रहा था। सुरेंद्र चाहता था कि इस साल अंबेडकर जयंती के मौके पर वह तालाब किनारे प्रतिमा स्थापित करे और इसके लिए वह तहसीलदार के पास अनुमति लेने पहुंचा था।

Back to top button