MP

विधायक पटवा ने लिखा स्वास्थ्य मंत्री को पत्र, क्या है मामला ?

रायसेन (जोशहोश डेस्क) भोजपुर विधायक व पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी को पत्र लिखकर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता में अधिकारियों द्वारा अनसुनी करने पर नाराजगी जताई है। पटवा ने पत्र में कोविड मरीज़ों को लाभ नहीं मिल पाने की बात की है।

विधायक का पत्र स्वास्थ्य मंत्री के नाम
पत्र में उल्लेख किया गया है कि 15-20 दिनों से कलेक्टर व सीएमएचओ को व्यक्तिगत रूप से बार-बार जानकारी देने के के बाद भी क्षेत्र के कोविड मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं का पर्याप्त लाभ नहीं मिल पा रहा है। मेरे विधानसभा क्षेत्र में सिविल अस्पताल मंडीदीप व तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। जिसमें 30 बिस्तर कोविड-19 के लिए आरक्षित हैं जो कि जनसंख्या के आधार पर बहुत कम हैं। वर्तमान में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बहुत अधिक बढ़ जाने के कारण क्षेत्र के लोगों को इन अस्पतालों में पलंग भरे होने से इन्हें भर्ती नहीं किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय रायसेन में भी पलंग भरे होने से उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है।

जिसके कारण क्षेत्र की जनता परेशान है और हमारे लगातार प्रयासों के बावजूद भी हम लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं। जिससे क्षेत्र के लोग परेशान होकर भोपाल स्थित निजी अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर हैं। निजी अस्पतालों द्वारा मनमानी तौर पर मोटी रकम वसूल की जा रही है। मेरे क्षेत्र में रेमडेसिविर इंजेक्शन की भी बहुत कमी है। जिसके संबंध में मेरे द्वारा आपको व्यक्तिगत रूप से दूरभाष पर जानकारी दी जिस पर आपने भी असमर्थता व्यक्त की।
मेरे द्वारा औबेदुल्लागंज, मंडीदीप में 3 वेंटिलेटर तथा वेंडर उपलब्ध कराए जाने के बाद भी सीएमएचओ द्वारा अभी तक उन्हें चालू नहीं कराया गया है। अतः कोरोना महामारी के विकराल रूप को देखते हुए इस संकट की घड़ी में मेरे विधानसभा क्षेत्र के मरीजों को सुचारू रूप से चिकित्सा उपकरण एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

बता दें, कुछ दिनों पहले भोजपुर विधायक व पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा ने उद्योग भवन मंडीदीप में महत्वपूर्ण बैठक ली थी, बैठक में क्षेत्र के पुलिस प्रशासन के साथ तहसील गौहरगंज का प्रशासनिक अमला उपस्थित था। विधायक ने क्षेत्र की जनता के कोरोना से बचाव के लिए बैठक में सभी से समीक्षा ली थी। इस बैठक में औबेदुल्लागंज, गौहरगंज, सुल्तानपुर, बाड़ी व मंडीदीप में अगले एक सप्ताह में कोविड वार्ड में 100 से अधिक सामान्य बेड एवं 50 से अधिक ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की बात कही थी। जिसमें वहीं विधायक निधि से एक करोड़ की राशि से भोजपुर क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधा भी देने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें_यह वायरस न राजा को छोड़ रहा है, न नौकर को : गोपाल भार्गव

यह भी पढ़ें_BJP विधायक के बेटे की पोस्ट: सिस्टम फेल, हिन्दू-मुस्लिम में लगे रहे नेता

Back to top button