देश में पहली बार मध्यप्रदेश में मोबाइल विधानसभा सत्र

भोपाल (जोशहोश डेस्क) अब विधायक घर बैठे सदन की बैठक में शामिल हो सकते हैं। पिछले सत्र में वर्चुअल विधानसभा का प्रयोग सफल होने पर विधानसभा सचिवालय अब विधायकों को घर बैठे सदन की बैठक में शामिल होने का मौका देगी। 28 दिसंबर से शुरू होने वाले सत्र के लिए विधायकों को मोबाइल कनेक्टिविटी मिलेगी। राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है।

बता दें कि पिछले सत्र में विधायक जिला मुख्यालय स्थित एनआईसी सेंटर के जरिए सत्र में शामिल हुए थे। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने 26 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

मोबाइल विधानसभा

मोबाइल के माध्यम से विधानसभा के सत्र में शामिल होने के लिए विधायकों को एक सूचना भेजी जाएगी। इन सभी विधायकों के नंबर पर एक लिंक भेजा जाएगा। यह लिंक सदन की कार्यवाही के दौरान ही एक्टिव होगा। इसमें विधायकों को यह ध्यान में रखना होगा कि सत्र के दौरान अन्य कोई कैमरे के सामने न हो।

यह भी पढ़ें : ये हो सकते हैं विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

कैबिनेट बैठक में भी मोबाइल सुविधा

कैबिनेट बैठक के दौरान यह प्रयोग चल रहा है कि बैठक में मंत्री मोबाइल के माध्यम से जुड़ सकते हैं। इस माध्यम से महत्वपूर्ण फैसले भी हुए हैं। कोरोनाकाल के दौरान कई सभाएं भी मोबाइल पर ही हुईं हैं।

Exit mobile version