MP

भोपाल पहुँची पैराकमांडो जितेंद्र वर्मा की पार्थिव देह, सीहोर में अंतिम विदाई

पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, अतिरिक्त सुरक्षा इंतज़ाम।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गवाने वाले सीहोर के पैरा कमांडो जितेंद्र कुमार वर्मा की पार्थिव देह रविवार को भोपाल पहुँच गई। पार्थिव देह को सड़क मार्ग से सीहोर जिले में जितेंद्र वर्मा के पैतृक गांव धामंदा ले जाया जा रहा है यहाँ दोपहर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा।

हेलिकॉप्टर हादसे में कमांडो जितेंद्र कुमार वर्मा का भी निधन हो गया था। उनकी पार्थिव देह सुबह दिल्ली से भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंची। भोपाल में मंत्री विश्वास सारंग और सैन्य अधिकारियों ने जितेंद्र कुमार वर्मा की पार्थिव देह को श्रद्धांजलि दी।

पार्थिव शरीर सेना के वाहन में सड़क मार्ग से पैतृक गांव धामंदा करीब 2 बजे तक पहुंचेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कमांडो जितेंद्र कुमार वर्मा के अंतिम संस्कार में शामिल होने धामंदा पहुंचेंगे। प्रशासन ने अंत्येष्टि के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं। पैरा कमांडो जितेंद्र कुमार वर्मा के घर अतिरिक्त सुरक्षा इंतज़ाम किये गए हैं।

हादसे में जान गवाने वाले सीहोर जिले के 31 साल के जितेंद्र कुमार वर्मा 3 पैरा मिलिट्री फोर्स में नायक पद पर चयनित हुए थे। उन्हें प्रतिष्ठित रेड कैप मिला था। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ में पीओएस होना भी सीहोर के साथ पूरे प्रदेश के लिए लिए गर्व की बात थी। जितेंद्र कुमार वर्मा की 4 साल की बेटी का भी है। बीते 13 अगस्त को ही जितेंद्र कुमार वर्मा ने अपनी बेटी का केजी-1 में एडमिशन कराया था।

गौरतलब है कि तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ पत्नी मधुलिका के अलावा सेना के 13 जवान सवार थे। कमांडो जितेंद्र कुमार वर्मा भी हेलिकॉप्टर में सवार थे। हादसे के इकलौते सर्वाइवर भोपाल निवासी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बैंगलुरू में इलाज़ चल रहा है।

Back to top button