MP

राहुल गांधी को घेरने बीजेपी IT सेल की करामात में फंसे शिवराज

जासूसी कांड में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर साधा था निशाना।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेगासस प्रोजेक्ट में जासूसी के आरोपों पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने जासूसी कांड को लेकर राहुल गांधी के आलू से सोना निकालने वाले बयान का हवाला दिया लेकिन राहुल गांधी के इस बयान को कोई और नहीं भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष स्वर्गीय नंदकुमार चौहान ही अपने आईटी सेल की करामात बता चुके हैं। ऐसे में शिवराज फंसते नजर आ रहे हैं।

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार पर लगे जासूसी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि जिस कांग्रेस की राजनीतिक ताकत ही शून्य हो गई हो, जो आलू से सोना बनाते हों उनकी जासूसी करवा कर हम क्या करेंगे?

शिवराज के इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने पलटवार करते हुए अखबार की एक खबर को शेयर किया। जिसमें राहुल गांधी के बयान को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान ही अपने आईटी सेल की करामात बता रहे थे। नंदकुमार सिंह चौहान का बीते दिनों कोरोना से निधन हो गया था।

नंदकुमार सिंह चौहान ने यह बात भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक में कही थी। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नंदकुमार सिंह बता रहे थे कि राहुल गांधी का आलू से सोना निकालने वाला बयान भाजपा सोशल मीडिया टीम ने ही एडिट कर वायरल किया था।

अखबार की इस कटिंग के साथ केके मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर झूठ परोसने का आरोप भी लगाया। साथ ही उन्होंने लिखा कि अब आप ही बताइए कि दिवंगत नंदू भैया सही हैं या जीवित शिवराज जी?

गौरतलब है कि गुजरात के विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी का आलू से सोना निकालने का तथाकथित वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि यह तभी साफ हो गया था कि राहुल गांधी ने ऐसा नहीं कहा है और यह वीडियो एडिटेड है लेकिन भाजपा नेता अब उस एडिटेड वीडियो को लेकर राहुल गांधी पर कटाक्ष करते रहते हैं।

Back to top button