National

VIVO की IPL में वापसी, क्या राष्ट्रवाद के नाम पर मूर्ख बन गई जनता?

इंडियन प्रीमियर लीग में चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो की फिर वापसी हो गई है। सोशल मीडिया में इस पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो की फिर वापसी हो गई है। यानी इस साल खेले जाने वाले आईपीएल के 14 वें संस्करण का स्पांसर वीवो होगा। गुरुवार को खिलाड़ियों की नीलामी से ठीक पहले आईपीएल चेयरमैन ब्रजेश पटेल द्वारा यह जानकारी दिए जाने के बाद ही सोशल मीडिया में इस पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली।

सोशल मीडिया में यह सवाल उठाए जाने लगे कि आईपीएल के लिए पैसा क्या सेना और सैनिकों की शहादत से बड़ा है? यूजर्स ने यहां तक कहा कि आठ महीने पहले देश की जनता राष्ट्रवाद के नाम पर मूर्ख बन गई।

https://twitter.com/CHETRAM42740291/status/1362522273798791173?s=20

बीते साल गलवान घाटी में चीनी सेना से टकराव के बाद भारतीय सेना के 20 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद सरकार ने जहां कई चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं देश में चीनी सामान का व्यापक बहिष्कार किया गया था। इसके बाद जब आईपीएल गवर्निंग कॉउंसिल ने वीवो को रिटेन करने की बात कही थी। तब सोशल मीडिया पर भारी जन विरोध हुआ था। इसे देखते हुए वीवी ने आईपीएल से नाम वापस ले लिया था।

Back to top button