MP

MP Weather News : प्रदेश में बढ़ी ठिठुरन, सर्द हवाओं से गिरा पारा

मध्यप्रदेश में मौसम विभाग ने कोल्ड डे और कोल्ड वेव के लिए यलो अलर्ट किया जारी है।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में मौसम विभाग (Weather Forecast) ने कोल्ड डे और कोल्ड वेव के लिए यलो अलर्ट (Yellow Alert) किया जारी है। ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों के साथ रीवा, सतना, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, रायसेन, भोपाल, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन शाजापुर में कोल्ड-डे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

वहीं मौसम में उत्तरी हवाओं का असर साफ़ दिखाई दे रहा है, ग्वालियर, चंबल, सागर संभाग के जिलों के साथ रीवा सतना में शीत लहर कोल्ड -वेव जारी किया गया है।

प्रदेश के 23 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा न्यूनतम तापमान रहा है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीजन की सबसे सर्द रात रही, भोपाल में न्यूटन तापमान 7.4 डिग्री दर्ज किया गया है।

बात करें, प्रदेश के अन्य जिलों की तो सबसे कम तापमान दतिया में 3.1, नौगांव में 4.1 डिग्री दर्ज, इंदौर में 11.4 डिग्री, जबलपुर में 8.3 डिग्री, ग्वालियर में 4.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

बता दें, मौसम विभाग ने आने वाले दो-तीन दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना जताई है।

Back to top button