National

नफरत और डर के खिलाफ खड़े नहीं हुए तो खतरे में देश, राहुल का हल्ला बोल

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की दिल्ली में हल्ला बोल रैली, राहुल गांधी ने पीएम मोदी और आरएसएस पर जमकर बोला हमला

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने रविवार को राजधानी दिल्ली में हल्ला बोला। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस हल्ला बोल रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और संघ के नेता देश को बांटते हैं और जानबूझकर देश में भय और नफरत पैदा करते हैं। नफरत से लोग बंटते हैं, देश बंटता है। अगर इस नफरत और डर के खिलाफ खड़े नहीं हुए तो देश नहीं बचेगा।

राहुल गांधी ने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार आई है। देश में नफ़रत और क्रोध बढ़ता जा रहा है। देश में भविष्य का डर, बेरोज़गारी का डर, महँगाई का डर बढ़ रहा है। इस डर का फ़ायदा देश के सिर्फ़ दो उद्योगपति उठा रहे हैं। पूरा का पूरा मीडिया इन्हीं दो उद्योगपतियो के हाथ में है। ऐसे में सच कौन दिखाएगा ? ये दोनों प्रधानमंत्री जी के लिए काम करते है और मोदी जी इन दोनों के लिए काम करते है। इन दोनों के समर्थन के बिना मोदी जी प्रधानमंत्री नही बन सकते।

राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया हमारा नही है। इसलिए विपक्ष के पास कोई रास्ता नही बचा है। सिर्फ़ एक ही रास्ता बचा है कि सीधा जनता के बीच जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देश की आत्मा और संविधान को बचाने के किये कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है। देश के लिए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस की विचारधारा को हराना ही होगा।

राहुल गांधी ने कहा, मुझे ईडी ने 55 घंटे बिठाया लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने दो टूक कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से नहीं डरता। उन्होंने साफ़ कहा कि अगर आज हम नहीं खड़े हुए तो देश नहीं बचेगा। क्योंकि ये देश संविधान है। ये देश इस देश की जनता की आवाज है। यह देश इस देश की जनता का भविष्य है। यह देश दो उद्योगपतियों का नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया गया लेकिन वे किसान का कर्जा माफ नहीं करेंगे। किसानों के खिलाफ काले कानून लाएंगे लेकिन किसानों ने नरेंद्र मोदीजी को अपनी शक्ति दिखा दी और मोदीजी को जब किसानों की शक्ति दिखी तो उन्होंने कानून रद्द कर दिया। यही बात जीएसटी के साथ हुई। कांग्रेस दूसरी जीएसटी लाना चाहती थी। भाजपा ने जीएसटी को बदला। पांच अलग-अलग टैक्स और जबरदस्त चोट छोटे दुकानदारों को दी।

राहुल गांधी ने कहा, मुझे यह कहते हुए अच्छा नहीं लग रहा है, लेकिन यह देश अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा। उन्होंने कहा, दो उद्योगपति देश को रोजगार नहीं दे पाएंगे। देश को रोजगार छोटे उद्यम देते हैं, किसान देते हैं लेकिन मोदी सरकार ने इनकी कमर तोड़ दी है।

Back to top button