MP

खतरे से बाहर व्हिसलब्लोअर आशीष, डाक्टर्स के साथ मिले सांसद तन्खा

सर गंगाराम अस्पताल में उपचाररत आशीष चतुर्वेदी से सांसद विवेक तन्खा ने विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम के साथ की मुलाकात

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) व्यापमं के व्हिसलब्लोअर आशीष चतुर्वेदी अब खतरे से बाहर आ गए हैं। सर गंगाराम अस्पताल में उपचाररत आशीष चतुर्वेदी से बुधवार को सांसद विवेक तन्खा ने विशेषज्ञ डॉक्टर्स की एक टीम के साथ मुलाकात की।

मुलाक़ात के बाद सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट किया कि आज गंगा राम अस्पताल में आशीष की तबियत का सीनियर डाक्टर्ज़ ने रिव्यू किया। उन्होंने लिखा कि आशीष की हालत में जिस तरह सुधार हो रहा है उससे डॉक्टर्स की टीम संतुष्ट है। सांसद तन्खा ने ट्वीट में डॉक्टर्स की एक्सपर्ट टीम का परिचय भी दिया।

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी आशीष से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। रविवार को दिग्विजय सिंह ने हॉस्पिटल में आशीष से मुलाक़ात कर उनके परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया था।

आशीष को लंग्स इंफेक्शन के बाद पहले ग्वालियर में भर्ती कराया गया था। यहाँ हालत बेहद खराब होने के बाद उनको दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। सांसद तन्खा की पहल पर दिल्ली लाये जाने के बाद आशीष की हालत में लगातार सुधार हो रहा है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं महाघोटाले का खुलासा करने में आशीष का रोल बेहद अहम रहा है। साइकिल से चलने वाले आशीष के खुलासे से राज्य शासन-प्रशासन परेशान हो गया था। आशीष पर इस खुलासे के बाद कई हमले हुए, तमाम धमकियां मिली। आशीष को सुरक्षा भी बाद में मिली। आशीष चतुर्वेदी पर एक वेबसीरीज भी आई थी जिसका नाम व्हिसलब्लोअर था।

Back to top button