MP

CM वीक-पेपर लीक: NHM स्टाफ नर्स परीक्षा निरस्त, 45000 अभ्यथियों से खिलवाड़

15 लाख में बिका परीक्षा का पेपर, 6 संदिग्ध हिरासत में, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की इस्तीफे की मांग

ग्वालियर/ भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में युवा बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़ का एक और मामला सामने आ गया। संविदा स्टाफ नर्स के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश (एनएचएम) भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। इसके बाद एनएचएम ने परीक्षा रद्द कर दी है। NHM स्टाफ नर्स के 2284 पदों के लिए 45000 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

ग्वालियर पुलिस ने पेपर लीक मामले में 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। यूपी के इस गैंग को पुलिस ने ग्वालियर से सटे डबरा के एक होटल से पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपी इलाहाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मामले में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफे की मांग की है।

कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि-पहले MPTET का प्रश्न पत्र लीक हुआ था एक मंत्री के कॉलेज से, उसमें भी लीपापोती हो गई, फिर MPPSC आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर की परीक्षा लीक और अब NHM का स्टॉफ नर्स का पेपर लीक..मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सफलतापूर्वक परीक्षा नहीं करा पा रहे हैं तो इस्तीफा दे दें।

क्राइम ब्रांच ग्वालियर ने हिरासत में लिए गए संदिग्धों के बैग से कई छात्रों के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि परीक्षा का पेपर 15 लाख में बिका था। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जिन-जिन अभ्यर्थियों पर कार्रवाई हुई, उनसे टोकन राशि ले ली गई। शेष राशि परीक्षा के बाद लेने का निर्णय लिया गया। परीक्षा के बाद संबंधित अभ्यर्थी डील न तोड़ें, इसके लिए उनके मूल शैक्षणिक दस्तावेज गारंटी के तौर पर रखे गए थे।

इधर एनएचएम एमपी संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा के लिए भोपाल में परीक्षा केंद्र बनाये गए सेम कॉलेज में परीक्षा निरस्त होने की खबर आने के बाद अभ्यर्थियों का आक्रोश फूट पड़ा। बताया जा रहा है कि परीक्षा समय पर शुरू नहीं होने पर पहले सर्वर डाउन होने की बात कही और करीब 10 मिनट बाद सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा रद्द होने की सूचना दी गई। इससे आक्रोशित परीक्षार्थियों ने नारेबाजी कर कॉलेज के बाहर धरना देना शुरू कर दिया।

Back to top button